अजय देवगन डायरेक्टर बनना चाहते थे एक्टर नहीं.
अजय देवगन डायरेक्टर बनना चाहते थे एक्टर नहीं. रोहित शेट्टी ने भी अजय से डायरेक्शन सीखा. शुरू से ही अजय देवगन का इंटरेस्ट डायरेक्शन में था एक्टर बनना तो बस एक इत्तेफाक था.
रोहित शेट्टी बताते हैं की बचपन से ही उन्होंने अजय देवगन को डायरेक्शन में इंटरेस्ट लेते देखा और रोहित शेट्टी ने भी डायरेक्शन के गुण अजय देवगन से ही सीखे, रोहित शेट्टी के मुताबिक अजय देवगन एक्टर के साथ- साथ एक बेहतरीन टेक्नीशियन भी हैं, जिन्हें फिल्म टेकिंग की बहुत नॉलेज है.
रोहित शेट्टी ने अजय देवगन का यह राज उनकी फिल्म ”Runway 34” के ट्रेलर लॉन्च पर रिवील किया. इस फिल्म को अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है, प्रोड्यूस किया है और एक्टिंग भी की है.
फिल्म ”Runway 34” के ट्रेलर लॉन्च पर रोहित शेट्टी भी पहुंचे थे अजय देवगन की खुशी में शामिल होने के लिए. रोहित शेट्टी ने स्टेज का पूरा कार्य संभाल रखा था, किसी होस्ट की तरह ही रोहित शेट्टी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर नजर आए. बहुत सादगी के साथ वह पूरे इवेंट पर दिखाई दिए. बैठने के लिए रोहित शेट्टी को चेयर की भी जरूरत नहीं थी एक साधारण इंसान की तरह ही कोने में बैठे नजर आए.
अब तक तकरीबन चार फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं.
अजय देवगन अब तक तकरीबन चार फिल्म का डायरेक्शन कर चुके हैं और अब उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था ”Runway 34” जिसके लिए अजय देवगन ने बहुत मेहनत की है क्योंकि इस फिल्म में डायरेक्टर ,प्रोड्यूसर और एक्टर की हैसियत से अजय ने काम किया है और खास बात यह है कि फिल्म के कई सीन अजय ने 13 कैमरे के साथ shoot किए हैं.
”Runway 34”की कहानी रियल इंसीडेंट पर आधारित है और यह कहानी अजय ने लॉकडाउन के दौरान सुनी थी और लॉकडाउन के दौरान ही इस फिल्म की शूटिंग अजय देवगन ने शुरू कर दी थी हैदराबाद में और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रकुल प्रीत को कोविड- हो गया था, जिस दिन रकुल प्रीत कोकोविड-19 के सिम्टम्स नजर आए थे उस दिन वह कॉकपिट में अजय देवगन के साथ शूटिंग कर रही थी, खैर यह थी कि अजय देवगन को कोविड-नहीं हुआ था
29 अप्रैल यानी कि ईद से कुछ दिन पहले ही रिलीज होगी”Runway 34” इस फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ-साथ बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.