Skip to content

अक्षय कुमार ने पान मसाला ऐड के लिए माफी मांगी

अक्षय कुमार ने पान मसाला ऐड के लिए माफी मांगी अपने फैंस से.

अक्षय कुमार ने पान मसाला ऐड के लिए माफी मांगी अपने फैंस से, जो कि काफी नाराज चल रहे थे अक्षय कुमार से और अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर लगातार दर्ज करा रहे थे.

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को लगातार काफी ज्यादा troll किया जा रहा था.. जबसे उन्होंने पान मसाला का ऐड किया था, इस ऐड के सामने आने के बाद अक्षय कुमार के फैंस काफी नाराज चल रहे थे अक्षय कुमार से क्योंकि अक्षय ने 2018 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि उन्हें रोज फोन आते हैं पान मसाला ऐड को इनडोर्स करने के लिए लेकिन उन्हें देश की सेहत का ख्याल है, इसलिए वह ऐसा कोई भी ऐड नहीं करेंगे जो जनता के हित में ना हो और हानिकारक हो.. उस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर बहुत वायरल किया गया, जिस पर फैंस ने जमकर अक्षय कुमार को troll किया, जिसके बाद अक्षय कुमार का अब रिएक्शन सामने आया है.

सोशल मीडिया पर अक्षय ने मांगी माफी

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपने फ्रेंड से माफी मांगी अपने द्वारा पान मसाला ऐड किए जाने पर

ट्विटर पर उन्होंने सबसे पहले लिखा आई एम सॉरी
मैं आप सबसे माफी मांगता हूं ,अपने चाहने वालों और शुभचिंतकों से. पिछले दिनों आपके जो रिएक्शन आया उसने मुझ पर गहराई तक असर किया है..जबकि हमने अभी तक और ना ही अब आगे कभी टोबैको को एंडोर्स करेंगे.. मैं आप सब की फीलिंग समझ सकता हूं मेरे विमल इलायची से जुड़ने पर.. हमने डिसाइड किया है कि हम अपने कदम पीछे लेंगे और जो भी फीस हमने इस एंडोर्समेंट से ली है वह सब किसी अच्छे काम में दान कर देंगे.. जो ऐड हमने किया है वह एयर पर चलता रहेगा जब तक कि उसका लीगल वक्त खत्म नहीं हो जाता. हम अपने लीगल कॉन्ट्रैक्ट में बंधे हुए हैं लेकिन हम वादा करते हैं कि आगे से कोई भी ऐड को चूस करने से पहले उसके बारे में सोचेंगे और इसके बदले हम आपसे हमेशा आपका प्यार और आपका आशीर्वाद चाहेंगे..

जिस पान मसाला ऐड में अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं उसमें उसको अजय देवगन और शाहरुख खान पहले से एंडोर्स करते आ रहे हैं और अब उन दोनों को अक्षय कुमार ने ज्वाइन किया था लेकिन अक्षय के ऐड को ज्वाइन करते ही अक्षय के फैंस बेहद नाराज हो उठे.

अमिताभ बच्चन पर भी नाराज हुए थे फेंस

अमिताभ बच्चन ने भी ऐसे ही पान मसाला का ऐड शूट किया था और अमिताभ बच्चन को पान मसाला का ऐड करते देख जनता काफी नाराज हो उठी थी और अमिताभ बच्चन को भी सोशल मीडिया पर जमकर troll किया गया था.. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपना कॉन्ट्रैक्ट ही रद्द करवा दिया उन्होंने अक्षय की तरह मिली हुई रकम को दान करने की बात नहीं कहीं थी बल्कि अपने कदम पूरी तरह से पीछे खींच लिए थे..