Skip to content

अक्षय कुमार पान मसाला ऐड करके फस गए

अक्षय कुमार पान मसाला ऐड करके फस गए अपनी ही बातों में.

अक्षय कुमार पान मसाला ऐड करके फस गए अपनी ही बातों में, सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं ट्रोल.

हाल ही में अक्षय कुमार ने एक पान मसाले का ऐड किया, जिसमें वह पान मसाला प्रमोट कर रहे हैं लेकिन अपने इस ऐड के जरिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. खासतौर से उनके बयान को लेकर जो उन्होंने 2018 में दिया था.

सोशल मीडिया पर लोग अक्षय से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं.. ”कुछ ने लिखा क्या पैसे की कमी हो गई”, ”एक ने लिखा देश भक्ति कि फिल्म करते करते हैं जहर बेचने लगे”.इस तरह के तमाम कॉमेंट्स सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं अक्षय कुमार के खिलाफ.

अक्षय कुमार ने पान मसाला का ऐड किया, उस ऐड को पहले से ही शाहरुख खान और अजय देवगन करते आ रहे हैं लेकिन उनको कभी ट्रोल नहीं किया गया इस बात को लेकर लेकिन अक्षय कुमार ने जैसे ही यह ऐड किया, अक्षय कुमार पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर बरसने लगे.

2018 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय कुमार ने कहा था बहुत सारी पान मसाला बनाने वाली कंपनियां उन्हें approach करती है. उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए लेकिन वह हमेशा ही मना कर देते हैं और वह इस बात का ध्यान रखते हैं कि देश को स्वस्थ बनाना है इसलिए वह पान मसाला ऐड को हमेशा मना कर देते हैं.

अक्षय कुमार का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसी वजह से उन्हें troll का सामना करना पड़ रहा है.. ”लोग पूछ रहे हैं  4 साल में ऐसा क्या हुआ कि देश को स्वस्थ रखने की चिंता खत्म हो गई”.

अमिताभ बच्चन ने भी किया था पान मसाले का ऐड.

अभी कुछ महीने पहले ही अमिताभ बच्चन ने भी पान मसाला का ऐड किया था और जैसा ही उनका ऐड सबके सामने आया सभी ने उनको काफी ज्यादा  ट्रोल किया क्योंकि अमिताभ बच्चन ने भी अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह कभी भी पान मसाला या कोई और ऐसी चीज को जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो उसको प्रमोट नहीं करेंगे लेकिन जैसे ही उन्होंने पान मसाले का ऐड किया और उन पर जैसे ही लोगों ने ताने कसने शुरू किए उस पर तुरंत रिएक्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने उस ऐड कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया सिर्फ जनता की खातिर..

अक्षय कुमार के ऐड पर एक्टर सौरभ शुक्ला ने भी चुटकी लेते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ ऐसा लिखा की सब को हंसी आ गई.