अक्षय कुमार राधिका मदान ने शुरू की अपनी नई फिल्म की शूटिंग.
अक्षय कुमार राधिका मदान ने शुरू की अपनी नई फिल्म की शूटिंग और इसकी शुरुआत राधिका मदान के हाथों हुई जब उन्होंने मुहूर्त का नारियल तोड़ा.
राधिका मदान ने अपनी untitled फिल्म की शूटिंग शुरू की अक्षय कुमार के साथ, जिसके मुहूर्त शॉट में राधिका मदन लाल रंग की साड़ी पहने हैं, मांग में सिंदूर है, माथे पर बिंदिया है, लंबी सी चोटी उनके दामन तक है.. इस रूप को देख कर ऐसा लगता है कि फिल्म में राधिका का जो करैक्टर है वह भारतीय संस्कारी नारी का है.
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के मुहूर्त का clap shot दिया
वीडियो में अक्षय कुमार कैजुअल कपड़ों में नजर आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि वह सिर्फ मुहूर्त के लिए ही पहुंचे थे सेट पर..बताया जा रहा है कि अक्षय और राधिका की इस untitled फिल्म की कहानी ड्रीम और पावर पर आधारित है यानी कि किसी के सपने और किसी की शक्ति.यह पहला मौका होगा जब राधिका मदान अक्षय कुमार के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगी.
इरफान खान की आखिरी फिल्म का हिस्सा थी
राधिका मदान इरफान खान की आखिरी फिल्म का हिस्सा थी.. अंग्रेजी मीडियम जो कि 2020 में आई थी, जिसमें राधिका मदान इरफान खान की बेटी बनी थी और यह फिल्म इरफान खान की जिंदगी की आखिरी फिल्म थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और राधिका मदान की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.
इसके अलावा राधिका ने मर्द को दर्द नहीं होता ,शिद्दत जैसी फिल्में की और उन्होंने OTT पर Ray की जिसके लिए उन्हें काफी तारीफें मिली थी उनके रोल दीदी के लिए..विशाल भारद्वाज की पटाखा से 2018 में फिल्मों में डेब्यू किया था राधिका ने.
अक्षय हैं सब से बिजी स्टार
आज की तारीख में बॉलीवुड में अगर कोई सबसे बिजी स्टार है तो वह है अक्षय कुमार.. आपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय ने बताया था कि ऐसा कोई भी दिन नहीं होता सिर्फ संडे को छोड़कर जब वह काम पर नहीं जाते हैं और उन्होंने जानकारी दी थी इस साल उनकी तकरीबन छह फिल्में रिलीज होंगी.
एक फिल्म खत्म होती है तो अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी हो जाते हैं अक्षय.. उनका मानना है कि कोई भी फिल्म हो उसको कंप्लीट होने में डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त नहीं लगना चाहिए यही वजह है कि अक्षय 1 साल में 6 से 8 फिल्मों की शूटिंग पूरी करते हैं.
अक्षय कुमार की लास्ट फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी लेकिन आने वाले वक्त में उनकी तरकश मैं और भी फिल्में हैं.