Akshay Kumar Haji Ali का सहारा लेने पहुंचे, हाजी अली दरगाह पर अक्षय कुमार को देखा गया, जहां पर वह मन्नत मांगने गए थे क्योंकि Akshay Kumar फिल्म खेल खेल में 15 अगस्त को रिलीज हो रही है /यह फिल्म उनकी हिट हो जाए इसीलिए वह हाजी अली दरगाह पहुंचे थे/
अक्षय कुमार हाजी अली दरगाह पर बड़े अदब और लिहाज के साथ पहुंचे थे उन्होंने पहले से ही इन्फॉर्म कर दिया था वहां की अथॉरिटी को कि वह वहां पर मन्नत मांगने के लिए आ रहे हैं/ जिसकी वजह से वहां पर पहले से ही इंतजाम कर लिए गए थे अक्षय कुमार के आने के/
हाजी अली दरगाह पर हर वक्त काफी भीड़ रहती है लेकिन प्रशासन में ने सारे इंतजाम कर लिए थे कि कोई दिक्कत वहां पेश न आए/
Akshay Kumar को Haji Ali का सहारा
”Akshay Kumar Haji Ali दरगाह पहुंचे” पिछले काफी समय से अक्षय कुमार की फिल्में लगातार फ्लॉप होती आ रही है/ अगर दिमाग पर जोर डालें तो बड़ी मुश्किल से याद आएगा कि आखिर कौन सी आखिरी फिल्म थी जो हिट हुई थी akshay kumar की/ दूर-दूर तक कोई हिट फिल्म याद नहीं आ रही/
अगर उनकी flop films की बात की जाए तो उनकी पिछली कितनी भी फिल्में आई है किसी का भी नाम अप ले लीजिए वह सबकी सब फ्लॉप हुई है/हाजी दरगाह पहुंचकर अक्षय कुमार ने मन्नत मांगी दुआएं की और साथ यह भी बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने हाजी अली दरगाह पर एक बड़ी रकम दान की है/
हाजी दरगाह पर इस वक्त काफी समय से रिनोवेशन का काम चल रहा है और इस रिनोवेशन को देखते हुए अक्षय कुमार ने यहां पर एक करोड़ से ज्यादा की रकम दान की है/ जो अपने में ही काफी बड़ा दान है/
इस बार अक्षय कुमार कोई भी कोना खाली छोड़ना नहीं चाहते हर कोना अक्षय कुमार ने भरने की कोशिश की है/ उसमें प्रमोशन हो या फिर दुआओं का का रास्ता वह कुछ भी छोड़ना नहीं चाहते/
अभी तक अक्षय कुमार कभी भी अपनी फिल्म की सक्सेस के लिए किसी भी दरगाह पर जाते नजर नहीं आए हैं लेकिन यह पहला मौका है जब वह अपनी फिल्म की सक्सेस की दुआ करने के लिए हाजी अली दरगाह पहुंचे थे/ यूं इस तरह अक्षय कुमार का वहां पहुंचना जाहिर करता है कि अक्षय कितना डेसपरेट है एक आदद हिट के लिए/