Skip to content

अक्षय कुमार अपनी बहन से रोमांस के लिए तैयार

अक्षय कुमार अपनी बहन से रोमांस के लिए तैयार बड़े पर्दे पर 

अक्षय कुमार अपनी बहन से रोमांस के लिए तैयार बड़े पर्दे पर कहां मौका मिला तो जरूर करेंगे रोमांस|

फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर हैं लेकिन फिल्म में अक्षय के साथ उनकी चार बहने भी दिखाई गई हैं| जिनकी जिम्मेदारी अक्षय के कंधों पर है क्योंकि फिल्म में इनके पिता का देहांत हो जाता है जिसके बाद अक्षय ही पिता बंन कर अपनी बहनों का सहारा दिखाए गए हैं|

फिल्म के सॉन्ग लांच के दौरान अक्षय कुमार से पूछ लिया गया की फिल्म मैं जो आपकी बहने बनी है क्या उनके साथ आगे किसी फिल्म में अगर रोमांस करने का मौका मिला तो क्या उनके साथ रोमांस करते नजर आएंगे|

जवाब में अक्षय ने कहा क्यों नहीं यह सब मेरी फिल्म में बहने बनी है| इसका मतलब यह नहीं कि यह रियल लाइफ में भी मेरी बहने है |अगर मौका लगा तो जरूर इनके साथ रोमांस करेंगे| अक्षय का इशारा खासतौर से सादिया खतीब की तरफ था| उनकी तरफ इशारा करते हुए अक्षय ने कहा की अगर किसी फिल्म में चांस मिला तो इनके साथ रोमांस जरूर करेंगे क्योंकि हम सब आर्टिस्ट हैं और बड़े पर्दे पर अपना -अपना किरदार निभा रहे हैं|

अपनी बात को आगे कहते हुए अक्षय ने कहा अगर यह फिल्म मैं मेरी पत्नी बनेगी तो इसका मतलब यह नहीं कि रियल लाइफ में भी मेरी पत्नी हो जाएंगी अक्षय की इस बात पर सादिया खतीब शर्मा कर मुस्कुराते हुए रह गई|

वैसे एक फिल्म में स्वर्गीय दारा सिंह ने मुमताज को बहन माना था उस फिल्म में मुमताज ने दारा सिंह को राखी बांधी थी उसके बाद दारा सिंह ने मुमताज को रियल लाइफ में भी अपनी बहन बना लिया था और कभी भी उनके साथ कोई रोमांटिक फिल्म नहीं की थी|

10 मिनट में फिल्म करने के लिए हामी भर दी थी अक्षय ने

फिल्म रक्षाबंधन की कहानी को सुनाने के लिए डायरेक्टर आनंद एल राय सुबह 9:15 बजे अक्षय कुमार के ऑफिस पहुंचे थे उन्होंने अक्षय को पहला सीन सुनाया ,इंटरवल का सीन बताया और क्लाइमैक्स बताया और यह तीन सीन सुनने के बाद अक्षय ने 10 मिनट के अंदर ही फिल्म रक्षाबंधन को करने के लिए हामी भर दी थी|

अपनी हर फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी अक्षय ने अपने 40 से 45 दिन दिए और अपना काम पूरा करके निकल गए |निर्देशक आनंद एल राय का कहना है कि अक्षय कुमार जैसा पंक्चुअल और डेडीकेटेड एक्टर जरा कम ही देखने मिलता है|

फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका बताती हैं कि अक्षय कुमार के साथ एक सीन कर रही थी जहां पर सादिया खतीब की विदाई का वह सीन था और चारों बहनों को अक्षय के साथ रोते हुए दिखाया है उस सीन में दीपिका का पैर फिसल जाता है और चारों अक्षय पर गिरती हैं लेकिन अक्षय उस सीन में चारों को संभाल लेते हैं उन्हें चोट नहीं आने देते हैं|

फिल्म में जो चारों एक्ट्रेसेस बहनों का किरदार निभा रही हैं उनका कहना है कि उन्हें अक्षय की एक बात बहुत दिल को छू गई कि वह अपने को-एक्टर्स को बहुत इज्जत देते हैं|