अक्षय कुमार ने कहां लखनऊ आने की खबर झूठी है वह किसी इवेंट को अटेंड करने लखनऊ नहीं आ रहे.
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए अपने लखनऊ आने की खबर को झूठा बताया.. खबर ट्विटर पर तेजी से चल रही थी.. अक्षय कुमार 23 जनवरी को लखनऊ आ रहे हैं, इवेंट को अटेंड करने के लिए चीफ गेस्ट बनकर.
किसी ने ट्विटर अकाउंट पर अक्षय कुमार की फोटो के साथ लिखा, गुरु जी श्री अक्षय कुमार 23 जनवरी को लखनऊ आ रहे हैं बिजनेस आईकॉन अवार्ड अटेंड करने के लिए.
ट्विटर के जरिए अक्षय कुमार ने लखनऊ आने की खबर पर लगाया विराम.
जब यह ट्वीट अक्षय कुमार तक पहुंच तो, अक्षय कुमार के कान खड़े हुए कि उनका नाम लेकर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है.. इसलिए अक्षय कुमार ने ट्विटर का सहारा लेते हुए.. अक्षय कुमार ने लिखा ”as much as i love to visit lucknow soon,this news is absolutely untrue”.
बताया जा रहा है कि एलिट प्रोडक्शन की तरफ से 23 जनवरी को बिजनेस आइकन अवार्ड ऑर्गेनाइज किए जा रहे हैं ..जिसके लिए अक्षय कुमार को चीफ गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया गया है..
इस खबर से लखनऊ में मौजूद अक्षय कुमार के फैंस काफी खुश हो गए थे और उनको लगा कि यह मौका है जब वह अक्षय कुमार के दीदार कर सकेंगे सामने- सामने लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है इवेंट को हिट कराने के लिए या और स्पॉन्सर्स को जोड़ने के लिए इस तरह की अफवाहें फैला दी जाती हैं ..जिससे इवेंट को मशहूर किया जाता है और आखिरी वक्त में कह दिया जाता है, के स्टार किसी वजह से इवेंट पर नहीं आ पा रहे. इस तरह से सेलिब्रिटीज का नाम यूज़ करके उनके नाम का फायदा उठाया जाता है..
वैसे अक्षय कुमार से पहले इस तरह की झूठी खबर एक्टर गोविंदा के लिए भी उड़ी थी जिसको बाद में गोविंदा ने भी इसी तरह ट्विटर पर आकर उस खबर का खंडन किया था