Skip to content

अक्षय कुमार अमिताभ बच्चन के अंगूरों को चुरा कर खा गए

अक्षय कुमार अमिताभ बच्चन के अंगूरों को चुरा कर खा गए लेकिन अमिताभ ने कुछ नहीं कहा

अक्षय कुमार अमिताभ बच्चन के अंगूरों को चुरा कर खा गए लेकिन अमिताभ ने कुछ नहीं कहा नजरअंदाज कर दिया अक्षय की चोरी को

आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्या जरूरत पड़ गई अक्षय कुमार को कि वह अमिताभ बच्चन के अंगूरों को चुराकर खाएं वह भी खट्टे अंगूर|

यह तो सोचने वाली बात है कि क्या अक्षय कुमार के पास इतने पैसे नहीं कि वह अंगूर खरीदा कर खा सकते फिर आखिर ऐसी क्या वजह हो गई akshay kumar को अंगूर चुराकर खाने पड़े वह भी अमिताभ बच्चन के|

खास बात यह है कि अमिताभ बच्चन ने अक्षय की चोरी पर उन्हें कुछ कहा भी नहीं और नजरअंदाज कर दिया अक्षय की इस चोरी की हरकत को|

दरअसल बात उस वक्त की है जब अक्षय कुमार की उम्र तकरीबन 11 साल की थी| कश्मीर में अमिताभ बच्चन की फिल्म की शूटिंग चल रही थी और इस दौरान अक्षय कुमार अपनी फैमिली के साथ कश्मीर घूमने गए हुए थे| अक्षय की उम्र काफी कम थी उस वक्त उन्होंने फिल्मों में आने का सोचा भी नहीं था| किसी fan की तरह ही akshay kumar अमिताभ बच्चन की फिल्म की शूटिंग देख रहे थे तभी उनके पिता ने उनसे कहा कि जाकर अमिताभ बच्चन से ऑटोग्राफ ले आए|

छोटे से डरे हुए बच्चे की तरह ही तलाश अक्षय कुमार भी अमिताभ बच्चन के पास पहुंच गए ऑटोग्राफ लेने के लिए| जब अक्षय ,अमिताभ बच्चन के पास ऑटोग्राफ लेने पहुंचे उस वक्त अमिताभ अंगूर खा रहे थे| अक्षय की नजर अमिताभ के अंगूरों पर थी और अक्षय ने देखा की एक अंगूर नीचे गिर गया है अमिताभ बच्चन ऑटोग्राफ देने में बिजी थे अक्षय ने इस बात का फायदा उठाते हुए चुपचाप वह अंगूर उठा लिया|

अक्षय को लगा अमिताभ बच्चन ने उनकी इस चोरी को नहीं देखा लेकिन अमिताभ बच्चन ने अक्षय की इस चोरी को देख लिया था और उन्होंने उस को नजरअंदाज करते हुए अंगूरों का एक गुच्छा अक्षय कुमार के हाथ में रख दिया |जिस को पाकर अक्षय को ऐसा लगा कि जैसे अमिताभ के हाथों अंगूर नहीं बल्कि चॉकलेट से भरा हुआ डिब्बा मिल गया|

आज भी याद है अक्षय को अपनी वह चोरी और अमिताभ की दिलदारी किस तरह उन्होंने बच्चे का दिल रखते हुए उसकी चोरी को नजरअंदाज करते हुए उसे गिफ्ट में अंगूर का गुच्छा दिया था|

बड़े स्टार बन गए लेकिन पुरानी बातों को नहीं भूले

कुछ वक्त बाद अक्षय कुमार बड़े स्टार बन गए लेकिन उन्हें अपनी पुरानी बातें  याद रही| कैसे अमिताभ ने छोटे से बच्चे को सपोर्ट किया था उसी तरह से अक्षय कुमार ने भी एक छोटे से बच्चे का दिल रखा था|

फिल्म कीमत की शूटिंग चल रही थी अक्षय कुमार सेट पर मौजूद थे वहां पर एक फैमिली आई शूटिंग देखने के लिए लेकिन सेट पर मौजूद स्टाफ ने फैमिली को बाहर जाने का के लिए कहा जिसमें छोटा सा बच्चा भी था अक्षय  यह सब देख रहे थे उन्होंने जाकर छोटे बच्चे को प्यार किया और उसके साथ फोटो भी खिंचाई|

वह छोटा बच्चा  जिसके साथ अक्षय ने प्यार से फोटो खिंचाई थी वही छोटा बच्चा आगे चलकर रणवीर सिंह बना और यह किस्सा खुद रणवीर सिंह ने अक्षय कुमार को बताया था कि कैसे उन्होंने बचपन में उसके दिल को टूटने से बचाया था और उसे प्यार दिया था|

अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह दोनों के साथ ही फिल्म की है| अमिताभ बच्चन के साथ अक्षय ने कई फिल्में की हैं जिसमें वह उनके बेटे भी बने हैं और अक्षय अमिताभ बच्चन को अपने पिता से कम प्यार नहीं करते बल्कि उनका मानना है कि अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के पितामह है|