अक्षय कुमार रो पड़े फूट फूट कर सबके सामने हर कोई दंग रह गया अक्षय कुमार को यू रोते हुए देख कर
अक्षय कुमार रो पड़े फूट फूट कर सबके सामने हर कोई दंग रह गया अक्षय कुमार को यू रोते हुए देख कर सब सोच में पड़ गए की ऐसी क्या बात हो गई जो अक्षय बच्चों की तरह ऐसे जारो कतार रोने लगे|
अपनी मेहनत और अपने दम पर अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक ऊंचा मुकाम बनाया है और अक्षय की मेहनत से इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह भी काफी एंप्रेस है उनका कहना है कि उन्हें अक्षय की एक्टिंग काफी अच्छी लगती है और वक्त के साथ अक्षय ने अपने को बहुत निखारा है और अब अच्छी एक्टिंग करने लगे हैं | नसीरुद्दीन शाह अगर किसी की एक्टिंग की तारीफ करें तो वह एक्टर के लिए कंपलीमेंट से कम नहीं है क्योंकि नसीरुद्दीन शाह खुद मंजे हुए कलाकार हैं और दूसरों की एक्टिंग की तारीफ जरा कम ही करते हैं|
अक्षय कुमार जब सबके सामने रोये तो वह कोई एक्टिंग नहीं कर रहे थे बल्कि सच में उनकी आंखों से आंसू टपक रहते थे |अपने को संभालना चाह रहे थे लेकिन संभाल नहीं पाए और आंखों से आंसू बहने लगे|
आमिर की तरह ही सबके सामने रो पड़े
आमिर खान को एक बार नहीं बल्कि कई बार पब्लिक के बीच रोते देखा गया है| अपने आंसुओं पर अपने, इमोशंस पर काबू नहीं पा पाते हैं आमिर खान और छोटी-छोटी बातों पर रो पड़ते हैं|
ठीक आमिर खान की तरह की ही अक्षय कुमार भी रो रहे थे उन्हें कुछ याद आ रहा था दरअसल अक्षय रियल्टी शो में पहुंचे थे जहां पर उनके सामने जब गाना गाया गया फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है |इनलाइंस को सुनने के बाद अक्षय कुमार फूट-फूट कर रोने लगे उन्हें अपनी बहन याद आने लगी जिनसे वह बेहद प्यार करते हैं| रक्षाबंधन पर अक्षय अपनी बहन से मिलने जल्दी चले जाते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जब तक बहन भाई को राखी ना बांधे ले तब तक वह कुछ खाती नहीं है इसलिए अक्षय सुबह जल्द ही अपनी बहन से मिलने पहुंच जाते हैं |पहले उनके पैर छूते हैं फिर उसके बाद उन से राखी बंधवाते हैं| गाना सुनने के बाद अक्षय को अपनी बहन इतनी याद आई की जारो कतार रोने लगे|
11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन रिलीज हो रही है जो कि भाई बहन के इमोशन से जुड़ी कहानी है और उसी दिन आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज हो रही है वह भी इमोशनल कहानी है| ऐसा लगता है यह दोनों इमोशनल कलाकार हिंदुस्तान की पूरी जनता को 11 अगस्त को पूरी तरह से इमोशनल करके ही छोड़ेंगे|