Skip to content

अली और रिचा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं

अली और रिचा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं अक्टूबर के पहले हफ्ते में 2 दिन की शादी और फिर बड़े पैमाने पर रिसेप्शन

अली और रिचा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं अक्टूबर के पहले हफ्ते में 2 दिन की शादी और फिर बड़े पैमाने पर रिसेप्शन| रिचा चड्ढा और अली फजल काफी वक्त से दूसरे के साथ रिश्ते में है और अब यह रिश्ता शादी के बंधन में तब्दील होने जा रहा है दोनों ने शादी के लिए डिसाइड किया है और इनकी शादी अक्टूबर के पहले हफ्ते में दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक हेरीटेज प्रॉपर्टी में होगी जहां पर दोनों की तरफ से करीबी रिश्तेदार मौजूद रहेंगे|

यह हेरिटेज प्रॉपर्टी दिल्ली जयपुर हाईवे पर है और दिल्ली से करीब 3 घंटे की ड्राइव पर| यहां पर अली के रिश्तेदार जो कि लखनऊ में रहते हैं वह पहुंचेंगे उसके अलावा अली फजल की दादी जो कनाडा में रहती हैं खासतौर से शादी के लिए इंडिया आ रही है|

2 दिन की शादी समारोह के बाद दोनों ने मुंबई में अपना reception देने के लिए तैयारियां की हैं |मुंबई के एक पांच सितारा होटल में दोनों अपनी शादी का रिसेप्शन देंगे जहां पर इन दोनों के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम दोस्तों को इनवाइट किया गया है |सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 400 लोगों को इनविटेशन दिया गया है रिसेप्शन में शामिल होने के लिए|

फिलहाल अभी दोनों ने अपनी शादी की तैयारियां शुरू नहीं की है क्योंकि दोनों ही अपनी अपनी शूटिंग में बिजी हैं |रिचा चड्ढा, संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरा मंडी की शूटिंग कर रही हैं मुंबई में  और इसका सेट film सिटी में लगा है| वही अली फजल बनारस में अपनी फिल्म मिर्जापुर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन दोनों ही अपनी अपनी फ्रेंड के शेड्यूल mid सितंबर तक कंप्लीट कर लेंगे  और उसके बाद ही अपनी शादी की तैयारियों में जूटेंगे |

2020 मैं ही दोनों की शादी होनी थी 

अली फजल और ऋचा चड्ढा दोनों ही 2020 अप्रैल में ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे लेकिन तभी कोविड-19 दस्तक दे दी थी जिसके चलते हैं इन लोगों को अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी थी| उसके बाद अली के साथ हादसा पेश आया जब उनकी मां 17 जून 2020 को दुनिया से अलविदा कह गई लखनऊ में|अली फजल लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं उनकी schooling लखनऊ से हुई है और उनके रिश्तेदार अभी भी लखनऊ में ही रहते हैं|

दोनों ने फिर डिसाइड किया था कि दिसंबर तक शादी कर लेंगे लेकिन 2020 दिसंबर में भी covid हर तरफ फैला हुआ था  जिसकी वजह से उन्होंने एक बार फिर पोस्टपोन की अपनी शादी और अब फाइनली अक्टूबर 2022 में यह दोनों परिणय सूत्र में बंध जाएंगे| बताया जा रहा है कि शादी दोनों के रस्मों रिवाजों के साथ होगी यानी कि निकाह भी पढ़ा जाएगा और फेरे भी लिए जाएंगे|

4 thoughts on “अली और रिचा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं”

Comments are closed.