Ali merchant Andleeb zaidi की शादी 2 नवंबर को लखनऊ में
Ali merchant Andleeb zaidi की शादी 2 नवंबर को लखनऊ में DJ- actor Ali merchant और हैदराबाद बेस्ड मॉडल Andleeb zaidi 2 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इसका खुलासा किया अली मर्चेंट ने/
उन्होंने बताया कि वह और Andleeb zaidi दोनों एक दूसरे से डेट कर रहे थे तकरीबन 1 साल से/ दोनों ही एक दूसरे को पसंद कर रहे थे और एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय कर रहे थे और अब उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए और यह डिसाइड करते ही उन्होंने सारी तैयारियां शुरू कर दी/ 2 नवंबर को Andleeb zaidi और Ali merchant दोनों शादी करेंगे लखनऊ में/
Andleeb zaidi को अली मर्चेंट ने दुबई में बुर्ज खलीफा पर प्रपोज किया शादी के लिए/ इसके बाद Andleeb ने भी हामी भर दी शादी करने के लिए/
Ali merchant बिग बॉस से सुर्ख़ियों में आए थे
बिग बस का घर एक ऐसा घर है जहां पर कोई भी कंटेस्टेंट जाता है उसे रातों-रात ख्याति मिल जाती है और ऐसा ही कुछ हुआ था अली मर्चेंट के साथ भी जो बिग बॉस में पहुंचे और हर तरफ उनके चर्चे शुरू हो गए /पहले तो उन्होंने वहां पर कंटेस्टेंट सारा खान से शादी की शो के दौरान और यह शादी सिर्फ 2 महीने चली थी/
2 महीने में ही सारा खान के साथ अली मर्चेंट का डाइवोर्स हो गया था/ अली मर्चेंट की दूसरी शादी 2021 में खत्म हो गई थी/ दूसरी शादी में भी डाइवोर्स हो गई थी और अब यह अली मर्चेंट की तीसरी शादी है Andleeb के साथ/
Ali merchant Andleeb zaidi की शादी की तैयारियां जोर जोर से शुरू हो गई है /दोनों की शॉपिंग तेजी से चल रही है / वेडिंग की आउटफिट्स भी एक दूसरे से मिलती-जुलती होगी जिसके लिए दोनों लखनऊ भी जाते रहते हैं/
वहीं से शादी की आउटफिट की शॉपिंग कर रहे हैं /इसके अलावा 2 नवंबर को दोनों की शादी भी लखनऊ में ही होगी क्योंकि Andleeb zaidi लखनऊ की रहने वाली है और इसके बाद दोनों मुंबई आएंगे और यहां पर एक ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे अपने दोस्तों के लिए जो की फिल्म इंडस्ट्री टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए होंगे/