आलिया भट्ट ने मां बनने की खबर नीतू कपूर को नहीं दी सोशल मीडिया पर पहले शेयर की
आलिया भट्ट ने मां बनने की खबर नीतू कपूर को नहीं दी सोशल मीडिया पर पहले शेयर की नीतू कपूर को मीडिया के जरिए पता चला कि वह दादी बनने वाली है|
दादी बनने की खबर पर नीतू कपूर बहुत खुश थी |उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था| उनसे जब पूछा गया उनकी खुशी के बारे में कि वह दादी बनने वाली है तो खुश होते हुए उन्होंने कहा कि दादी बन्ना और नानी बनना एक बहुत ही सुखद एहसास है जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल होता है|
आलिया मां बनने वाली हैं इस बात की खबर नीतू कपूर को नहीं थी यानी कि आलिया भट्ट ने नीतू कपूर से अपने मां बनने की खबर को शेयर नहीं किया था बल्कि सोशल मीडिया पर उन्होंने इस खबर को पहले शेयर किया और नीतू कपूर को भी आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी के बारे में मीडिया से ही पता चला और काफी shocked भी थी की उन्हें इतनी बड़ी खुशखबरी मीडिया के जरिए पता चल रही है|
नीतू कपूर अपने शो की शूटिंग पर थी और वहीं पर उन्हें मीडिया के जरिए खुशखबरी मिली कि वह दादी बनने वाली है यकीनन इतनी बड़ी खुशखबरी और किसी दूसरे से मिलने पर नीतू कपूर को अच्छा तो नहीं लगा होगा फिर भी उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की|
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके अपनी प्रेगनेंसी का किया था ऐलान
आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके किया था जिसमें उन्होंने लिखा था our child coming soon जिसके बाद सोशल मीडिया पर मुबारकबाद की झड़ी लग गई थी लेकिन नीतू कपूर ने जब यह बताया कि उन्हें मीडिया के जरिए पता चला कि वह दादी बनने वाली हैं और आलिया भट्ट प्रेग्नेंट है तो उसके बाद सोशल मीडिया पर सबके जहन में बार-बार यही बात आ रही है की आलिया भट्ट ने इतनी बड़ी खुशखबरी अपनी फैमिली से शेयर करने के बजाए सोशल मीडिया पर शेयर की| जबकि आमतौर पर इस तरह की खुशखबरी लोग सबसे पहले अपने माता-पिता या सास-ससुर, भाई-बहन से शेयर करते हैं लेकिन आलिया भट्ट ने ऐसा नहीं किया उन्होंने नीतू कपूर को बताने के बजाय सोशल मीडिया का सहारा लिया|
फिलहाल आलिया भट्ट यूएस में शूटिंग के सिलसिले में बिजी हैं और वहीं पर उन्हें एहसास हुआ कि वह प्रेग्नेंट है और जिसके बाद उन्होंने अपना चेकअप कराया और तभी उनको पता चला कि वह मां बनने वाली हैं| कुछ दिन पहले ही रणबीर कपूर ने भी कहा था कि उन्हें जल्द ही अपनी फैमिली शुरू करनी है और उनकी कही बात कुछ दिन में ही सच साबित हो गई|