आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं खुद शेयर की खुशखबरी इंस्टाग्राम पर
आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं खुद शेयर की खुशखबरी इंस्टाग्राम पर जहां पर वह हॉस्पिटल में अपना चेकअप कराने पहुंची थी
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी शेयर की है आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जहां पर उन्होंने एक तस्वीर साझा की जिसमें वह हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हैं और उनका चेकअप चल रहा है| साइड में स्क्रीन पर वह देख सकती हैं कि उनके अंदर क्या क्या चल रहा है जिसको उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और स्क्रीन पर उन्होंने heart बना दिया और अपने मां बनने की खुशखबरी सबके साथ साझा की|
आलिया भट्ट यूएस में है अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में और वही से उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुशखबरी के साथ अपनी तस्वीर साझा की है|
यूएस में आलिया एक हॉस्पिटल में पहुंची थी अपने चेकअप के लिए जब उन्हें इस बात पर शक हुआ कि वह प्रेग्नेंट है और इस बात को कंफर्म करने के लिए उन्होंने वहां के डॉक्टर के साथ कंसर्न किया और जब उनका चेकअप किया गया तो पता चला कि वह जल्द ही मां बनने वाली है| आलिया ने सीधे सोनोग्राफी रूम से ही अपनी तस्वीर साझा की और नीचे लिखा our baby coming soon|
आलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रणबीर की ख्वाहिश को सच में बदल दिया
पिछले दिनों फिल्म शमशेरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणबीर कपूर ने अपने दिल की ख्वाहिश को जाहिर किया था सबके सामने कि वह फैमिली शुरू करना चाहते हैं यानी की पिता बनना चाहते हैं| अभी इस बात को कुछ ही दिन गुजरे हैं और आलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रणबीर की ख्वाहिश को सच में बदल दिया|
रणबीर कपूर जल्द ही पिता बनने वाले हैं| यह साल रणबीर कपूर की जिंदगी में खुशियों से भरा हुआ है| इस बात को खुद रणबीर कपूर मानते हैं कि इसी साल उनकी शादी हुई और आलिया भट्ट जैसी शानदार हमसफर उनकी जिंदगी में आई| इसी साल उनकी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें शमशेरा और ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है और अब तो रणबीर की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि आलिया ने उन्हें जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी दी है कि अब वह पिता बनने वाले हैं|
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट ने इसी साल शादी की थी और शादी के बाद भी यह दोनों अपनी शूटिंग में काफी ज्यादा बिजी रहे क्योंकि पहले से ही उनके कमिटमेंट थे जिसकी वजह से यह दोनों आपस में बहुत ज्यादा वक्त नहीं दे सके लेकिन अब ऐसा लगता है कि आलिया शूटिंग से ब्रेक लेंगी और दोनों को एक साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा| फिलहाल आलिया भट्ट यूएस में है अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में और वही से उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुशखबरी के साथ अपनी तस्वीर साझा की है|
इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट को बहुत सारे खुशखबरी के मैसेज आ रहे हैं जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें congrates करते हुए मैसेज भेजा है|