Skip to content

Aligarh will be renamed as Harigarh

Aligarh will be renamed as Harigarh अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ हो जाएगा

Aligarh will be renamed as Harigarh अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ हो जाएगा बदल जाएगा अलीगढ़ का नाम बदला जाएगा अलीगढ़ का नाम
और नए नाम के मुताबिक वह नाम हरिगढ़ हो जाएगा/
नाम बदलने की कवायत बहुत समय से चल रही थी
और अब वह वक्त आ रहा है जब Aligarh Harigarh होने की कगार पर आ चुका है/

अलीगढ़ नगर निगम के मेयर प्रशांत सिंगल ने यह ऐलान किया है कि अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ होने का जो proposal था वह सिविक बॉडी में पास हो गया है/ जिसके लिए एक मीटिंग बुलाई गई थी और इस मीटिंग में यह proposal को सिविक बॉडी ने पास कर दिया है और अब यह प्रपोजल गवर्नमेंट के पास जाएगा विचार विमर्श के लिए/

प्रशांत सिंहल ने बताया की मंगलवार को सिविक बॉडी की एक मीटिंग रखी गई थी जहां पर काउंसलर संजय पंडित ने अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रपोजल रखा था जिसको सब ने हरी झंडी दे दी और अब यह प्रपोजल वह गवर्नमेंट को भेज रहे हैं और उन्हें पूरा यकीन है कि गवर्नमेंट इस पर पॉजिटिव रिस्पांस करेगी /

उनका मानना है कि यह बहुत पहले से डिमांड रखी गई थी की अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ कर दिया जाए

ठीक ऐसा रेजोल्यूशन पास हुआ था अलीगढ़ डिस्टिक काउंसिल में जब वहां पर साल 2022 में अगस्त के महीने में जब असेंबली इलेक्शन होने वाले थे/

भाजपा शासित डिस्टिक काउंसिल Aligarh और मैनपुरी दोनों ही जगह के नाम बदलने की proposal सामने आए हैं/ मैनपुरी का नाम बदलकर मयान नगर रखने की बात चल रही है और वहीं पर अलीगढ़ को बदलकर हरिगढ़ करने की बात सामने आ रही है/ ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि प्राचीन काल में अलीगढ़ का नाम harigarh हुआ करता था /

उत्तर प्रदेश में वैसे भी बहुत जगह के नाम बदले जा चुके हैं /

वहां के लिए कोई नई बात नहीं है किसी भी शहर का नाम बदलना /बस देखना यह होगा अगर यह नाम बदल जाता है तो पूरी दुनिया में मशहूर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम किस तरह से बदल जाएगा और उसको दुनिया में किस तरह से एक्सेप्ट किया जाएगा/

क्योंकि पूरी दुनिया में आप कहीं भी जाए तो हर जगह आपको अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट अच्छे ओधों पर काम करते हुए मिल जाएंगे/ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जिसे सर सैयद साहब ने बनवाया था और इसकी एक अलग ही पहचान है पूरी दुनिया में /दुनिया भर की टॉप यूनिवर्सिटीज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम भी आता है/ इस यूनिवर्सिटी में मुस्लिम ही नहीं बल्कि हर समुदाय के लोग पढ़ते हैं /