Ranveer Deepika के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा दोनों की बीच की दूरियों की खबरें तेजी से वायरल हो रही है!
Ranveer Deepika के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा दोनों की बीच की दूरियों की खबरें तेजी से वायरल हो रही है !कितनी है सच्चाई इसमें चलिए आपको बताते हैं/
पिछले दिनों रणवीर और दीपिका केबीसी के बीच की दूरियों की खबरें बहुत तेजी से चल रही है इस बात के चर्चे हो रहे हैं कि दोनों के बीच में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा दोनों के बीच में दूरियां आनी शुरू हो गई हैं और इनका रिश्ता टूटने की कगार पर आ खड़ा हुआ है/
दीपिका और रणवीर सिंह के बीच मैं दरार की जो खबरें आ रही है /उसकी वजह कई बार इन दोनों को पब्लिक प्लेस पर एक दूसरे से जुदा-जुदा देखा गया एक दूसरे से नाराज देखा गया/ दोनों खासतौर से रणवीर सिंह पब्लिक में अपने और दीपिका के रिश्ते की मजबूती को बयान करने की कोशिश करते दिखाई दिए लेकिन वहीं पर दीपिका ने अपने रिश्तो की सच्चाई बयान कर दी उनके जेस्चर ने सब कुछ साफ कर दिया कि दोनों के बीच में सब कुछ अच्छा नहीं है/
पिछले दिनों एक फंक्शन में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पहुंचे थे
दोनों ही अलग-अलग चल रहे थे इस बीच रणवीर ने जब फोटोग्राफर को देखा तो उन्होंने दीपिका पादुकोण का हाथ पकड़ना चाहा अपना हाथ आगे बढ़ाया लेकिन दीपिका ने अपना हाथ पीछे खींच लिया यह जेस्चर दीपिका का सबकुछ जाहिर कर गया कि दोनों के बीच में कुछ तो गड़बड़ चल रही है/
एक और फंक्शन में दीपिका और रणवीर पहुंचे थे साथ में दीपिका के पिताजी भी मौजूद थे /वहां पर भी दिखने में तो दोनों साथ थे लेकिन दोनों के चेहरे पर वह खुशियां नहीं दिख रही थी जो कभी एक दूसरे के साथ में दिखा करती थी/
कुछ करीबी लोगों के जरिए थोड़ी-थोड़ी खबरें बाहर आ रही है कि दोनों अपने रिश्ते से खुश नहीं हैं/ दोनों के बीच में कड़वाहट बढ़ती जा रही है/ दोनों ही एक दूसरे को अब धीरे-धीरे अवॉइड करने लगे हैं/ वजह अभी सामने नहीं आ रही है लेकिन कहते हैं कि बिना आग के धुआं नहीं उठता और यह कहावत इन दोनों के रिश्ते पर भी लागू होती दिख रही है/