Skip to content

Allu Arjun handed check Rs 1cr to Revathi and Sriteja family

Allu Arjun handed

Allu Arjun handed check Rs 1cr to Revathi and Sriteja family |Film Pushpa 2 स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान रेवती की भगदड़ में दर्दनाक मौत हो गई थी| उनका बेटा श्रीतेजा अस्पताल में एडमिट हे|

अभी तक Film Pushpa 2 के प्रोड्यूसर हो,डायरेक्ट हो ,या खुद Allu Arjun हो सभी पर Pushpa 2 की सक्सेस का खूमार चढ़ा हुआ था| किसी को कोई कोई फिक्र नहीं थी कि भगदड़ में रेवती नामक महिला की मौत हुई है| उसका बेटा बुरी कंडीशन में अस्पताल में एडमिट है|

हर कोई अपने में मस्त था और अल्लू अर्जुन पर जो शुरू में कार्रवाई हुई जिसमें वह कुछ घंटे के लिए जेल गए और वापस आ गए उससे वह और भी ज्यादा हीरो बन गए लेकिन जैसे ही Telangana chief minister Revanth Reddy के तेवर कड़े हुए उसने सबकी हीरोपंती निकाल कर रख दी|

हर कोई सीधे रास्ते पर आता नजर आने लगा है| सारी हवा निकलती दिखाई दे रही है पुष्पा 2 से जुड़े लोगों की |खासतौर से अल्लू अर्जुन की|अल्लू अर्जुन ने भी सब कुछ बहुत हल्के में ले रखा था|

यहां तक की बॉलीवुड के सितारे भी अल्लू अर्जुन की हिमायत करते नजर आ रहे थे| अब वह भी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं| जब से रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना असेंबली में अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के दौरान हुई भगदड़ में महिला की मौत पर बड़ा सवाल खड़ा किया| तभी से अब हर कोई सीधा होता नजर आ रहा है|

2 करोड़ का चेक दिया गया रेवती फैमिली को

प्रोड्यूसर एलॉय अरविंद और रवि शंकर ने FDC के अध्यक्ष दिल राजू के साथ श्रीतेज को देखने के लिए हॉस्पिटल का रुख किया और वहां पहुंचकर उन्होंने दो करोड रुपए का चेक रेवती की फैमिली को दिया|

इस चेक को इस तरह से डिवाइड किया गया है, जिसमें अल्लू अर्जुन ने एक करोड़ दिए हैं| जबकि मैत्री मूवी मेकर्स ने 50 लाख और डायरेक्टर सुकुमार ने 50 लाख दिए हैं| यह अमाउंट का चेक रेवती और श्रीतेजा की फैमिली को दिया गया है|

अचानक से इतनी मेहरबानी कैसे शुरू हो गई रेवती की फैमिली के लिए इसमें भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि पहले तो किसी ने कोई हाल-चाल नहीं पूछा| ना कोई ऐसी खास संवेदनाएं प्रकट की अपनी रेवती की मौत पर और श्रीतेजा की नाजुक हालत पर |फिर अचानक से ऐसा क्या हो गया की पुष्पा 2 से जुड़े हुए लोग जो सवालों के खेड़े में नजर आ रहे हैं उनका नरम रूप सामने आने लगा|

दरअसल यह सब मामला तब से शुरू हुआ जब से Telangana Assembly में  चीफ मिनिस्टर रेवंथ रेड्डी ने रेवती की मौत का मामला उठाया| जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से अल्लू अर्जुन ने रोड शो किया |

”Allu Arjun handed check Rs 1cr to Revathi and Sriteja family” जबकि उनको मना किया गया था, उसके बावजूद वह Sandhya Theatre पहुंचे|

वहां पर पुलिस के कहने पर भी theatre से बाहर नहीं आ रहे थे| बड़ी मुश्किल से Sandhya theatre छोड़ने पर आमादा हुए |

Allu Arjun handed check Rs 1cr
Allu Arjun handed check Rs 1cr to Revathi and Sriteja family

सबसे बड़ी बात, जो मुद्दा उठा हो जब अल्लू अर्जुन को पता चला कि एक महिला की मौत हो गई है भगदड़ में और उन्होंने जब यह कहा कि ”Now the movie will be a hit” इस सेंटेंस ने सब को झकझोर कर रख दिया कि कैसे कोई भला इतना इनसेंसिटिव हो सकता है|

Allu Arjun का मामला काफी तूल पकड़ता नजर आ रहा है अब ऐसे में साउथ की फिल्म इंडस्ट्री अल्लू अर्जुन को सपोर्ट करने के लिए इकट्ठा हो रही है और उसने मन बनाया है कि वह जल्द ही तेलंगाना की चीफ मिनिस्टर रेवंथ रेड्डी से मुलाकात करेंगे और अल्लू अर्जुन के मामले को वहां पर डिस्कस करेंगे|

for more news please CLICK