Skip to content

अल्लू अर्जुन फैमिली के साथ पहुंचे पैंथर कंजर्वेशन

अल्लू अर्जुन फैमिली के साथ पहुंचे पैंथर कंजर्वेशन की सैर करने.

अरावली वादियों से घिरा पैंथर कंजर्वेशन की सैर करने पहुंचे अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली के साथ.

अरावली जिले से घिरा पैंथर कंजर्वेशन की पूरी दुनिया दीवानी है. हर कोई यहां पर आकर इस पैंथर कंजर्वेशन की खूबसूरती के मजे लेना चाहता है .बॉलीवुड हो या टॉलीवुड के सितारे, या फिर हो पॉलीटिशियंस हर कोई पैंथर कंजर्वेशन को देखने की इच्छा रखता है.

अल्लू अर्जुन भी अपनी फैमिली के साथ पूरा 1 दिन बिताने पैंथर कंजर्वेशन पहुंचे .जहां पर उन्होंने दिन भर इस कंजर्वेशन की सैर की  जहां पर पैंथर को अपने सामने घूमते और अठखेलियां करते देखा अल्लू अर्जुन ने.. बताया जाता है कि इस क्षेत्र में करीब 50 से अधिक पैंथर हैं.

अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अल्लू अर्जुन अरावली पहुंचे थे और वही बीसलपुर के पास एक होटल में ठहरे थे.. अल्लू अर्जुन ने खुद पैंथर कंजर्वेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की.

पुष्पा की खुमारी सब पर छाई है.

पुष्पा की खुमारी सब परछाई है, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. लोगों को फिल्म पुष्पा बेहद पसंद आ रही है. सिर्फ साउथ में नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में यह फिल्म रिलीज हुई. हिंदी में भी डब किया गया है. जिसकी वजह से इसकी रीच पूरे हिंदुस्तान में बढ़ गई है. यही वजह है की बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा जमकर कमाई कर रही है.

फिल्म ”पुष्पा” में अल्लू अर्जुन का लुक, उनकी एक्टिंग उनका एक्शन खासतौर से अल्लू अर्जुन के बोले गए डायलॉग और ऑल रश्मिका मंडाना का डांस बेहद लोकप्रिय हो रहा है.

आलम यह है कि इसके डायलॉग और डांस देश में नहीं बल्कि विदेश में भी काफी पसंद किए जा रहे हैं कितने ही क्रिकेटर हैं जो फील्ड पर पुष्पा के गाने पर डांस करते हैं नजर आए हैं जिसमें मशहूर क्रिकेटर ब्रैवो हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं.