अमीषा पटेल लड़ बैठी थी रिपोर्टर से उसके बाद ऐसा कुछ हुआ
फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था अमीषा पटेल ने रितिक रोशन के साथ और वहअमीषा पटेल लड़ बैठी थी रिपोर्टर से उसके बाद ऐसा कुछ हुआ जिसका खामियाजा अमीषा को भुगतना पड़ा/ फिल्म काफी सुपर डुपर हिट हुई थी/ जिसके बाद अमीषा पटेल रातों-रात स्टार बन गई थी हर तरफ उनकी एक्टिंग और उनकी खूबसूरती के चर्चे शुरू हो गए थे लेकिन सक्सेस के साथ ही उनके तेवर भी सातवें आसमान से बातें करने लगे थे/
मीडिया से बात करते हुए कई बार अमीषा पटेल ने नखरे दिखाए और कई बार उनकी मीडिया कर्मियों से तू तू मैं मैं भी हुई लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ था अमीषा और रिपोर्टर्स के बीच की माहौल काफी टेंस हो गया था/
थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक के वक्त की बात है
यशराज के बैनर तले फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक बनी थी जिसमें सैफ अली खान रानी मुखर्जी और अमीषा पटेल थी /इस फिल्म को डायरेक्ट किया था कुणाल कोहली ने जिन्होंने आमिर खान और काजोल को लेकर फिल्म बनाई थी फना और सैफ अली खान रानी मुखर्जी के साथ सुपरहिट फिल्म की थी हम तुम/
फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक के इंटरव्यूज चल रहे थे यश राज स्टूडियो में अमीषा पटेल काफी उखड़ी उखड़ी नजर आ रही थी इंटरव्यू से पहले/ ऐसे में एक सीनियर रिपोर्टर जोकि न्यूज़ चैनल से आए थे उन्होंने इंटरव्यू करना शुरू किया तो हमेशा उनके हर सवाल पर तीखे अंदाज में जवाब दे रही थी /ऐसे में उस रिपोर्टर ने फिल्म में अमीषा के कैरेक्टर के बारे में जानना चाहा वैसे उस रिपोर्टर को थोड़ा आईडिया था अमीषा के कैरेक्टर के बारे में/
अमीषा पटेल शायद अपने कैरेक्टर के बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं करना चाहती थी इसलिए उन्होंने बदतमीज के साथ रिपोर्टर को उल्टा सीधा बोलना शुरु कर दिया/ ऐसे में रिपोर्टर भी उठ खड़ा हुआ उसने अपना कैमरा बंद कराया और इंटरव्यू को बीच में ही छोड़ दिया और सबके सामने उसने अमीषा पटेल से कहा कि आज के बाद वह कभी भी उसका इंटरव्यू नहीं करेगा/
यह हाल सिर्फ एक रिपोर्टर के साथ नहीं था एक और जाने-माने चैनल के रिपोर्टर के साथ भी अमीषा ने किया और उसने भी इंटरव्यू बीच में छोड़ दिया था/
आमतौर पर एक्टर्स फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यूज में काफी कोऑपरेटिव रहते हैं लेकिन रिपोर्टर्स का एक्सपीरियंस कतई अच्छा नहीं था अमीषा पटेल के साथ और जब उसमें से एक रिपोर्टर से बाद में बात हुई तो उसने बताया कि उसके बाद से उसने कभी भी अमीषा का कोई इंटरव्यू नहीं किया/