Skip to content

अमिताभ बच्चन को जया बच्चन की वजह से गुस्सा

अमिताभ बच्चन को जया बच्चन की वजह से गुस्सा आया सबकी सांसें थम गई

अमिताभ बच्चन को जया बच्चन की वजह से गुस्सा आया सबकी सांसें थम गई|आसपास के लोग सिहर उठे क्योंकि मामला अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का था|

आमतौर पर अमिताभ बच्चन jaya bachchan साथ में किसी फंक्शन को अटेंड करते हुए जरा कम नजर आते हैं लेकिन कुछ साल पहले की बात है जब अमिताभ बच्चन और जया बच्चन एक साथ मुंबई के जुहू पर स्थित फाइव स्टार होटल में एक मशहूर फोटोग्राफर के फंक्शन में पहुंचे थे और वहां कुछ ऐसा हुआ जब अमिताभ बच्चन को सबने गुस्से में देखा|

आमतौर पर अमिताभ बच्चन कभी भी गुस्सा करते हुए नजर नहीं आते भले ही कितनी भी भीड़ हो वह विनम्रता से सबके साथ पेश आते और उनकी इसी अदा पर हर कोई उनका दीवाना है| सबको पता है कि अमिताभ बच्चन कभी भी अपने fans पर गुस्सा नहीं होते लेकिन उस फंक्शन में कुछ ऐसा हुआ था जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन जय बच्चों को लेकर परेशान हो गए थे और उनको गुस्सा आ गया था|

उस फंक्शन में काफी ज्यादा सेलिब्रिटी मौजूद थे जिसमें रेखा भी थी उसके अलावा लता मंगेशकर भी वहां मौजूद थी |अमिताभ बच्चन जया बच्चन के साथ ही बैठे हुए थे मीडिया को समझ नहीं आ रहा था कि वह किस को कवर करें क्योंकि बहुत सारे दिग्गज एक ही छत के नीचे मौजूद थे |

फंक्शन जब खत्म हुआ तो मीडिया जोकि उस वक्त काफी कम तादाद में हुआ करता था और उस पर कोई प्रतिबंध भी नहीं हुआ करता था

फंक्शन के बाद अपने तरीके से वह सब के साथ इंटरव्यू करते थे ऐसे में फंक्शन खत्म होने के बाद हर कोई आगे पीछे हो रहा था इंटरव्यू करने के लिए| ऐसे में एक मीडिया कर्मी का बैलेंस बिगड़ा और वो आगे की तरफ गिरने लगा |

जिसकी वजह से आगे जो कुर्सी रखी थी वह गिरी और जहां पर वह कुर्सी गिरी उसी के आगे जय बच्चन खड़ी थी और उनके साथी ही अमिताभ बच्चन भी थे ऐसे में बहुत हल्की सी कुर्सी जया बच्चन के लगी |जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी नाराजगी जताई शब्दों से नहीं बल्कि आंखों से| पहली बार अमिताभ बच्चन की आंखों से नाराजगी देखी थी मीडिया ने|

उस वक्त वहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों की सिटी पीटी गुम हो गई थी|जया बच्चन भी नाराज हुई थी क्योंकि उस अचानक से हुई गड़बड़ी से जया बच्चन भी थोड़ा घबरा गई थी|वैसे कई बार ऐसे मौके आए जब मीडिया को जया बच्चन के जरिए डांट खानी पड़ी लेकिन ऐसा कभी भी नहीं हुआ की जया बच्चन की डांट खाकर मीडिया ने उनको वापस से कोई जवाब दिया क्योंकि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का मुकाम काफी अलग रहा है मीडिया की नजर में|