अमिताभ बच्चन ने अंजन श्रीवास्तव की मदद की थी जब उन्हें बहुत जरूरत आन पड़ी थी
अमिताभ बच्चन ने अंजन श्रीवास्तव की मदद की थी जब उन्हें बहुत जरूरत आन पड़ी थी |बेहद शुक्रगुजार हैं अंजन श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन के|
वागले की दुनिया का जिक्र आते ही लोगों के जहन में अंजन श्रीवास्तव का चेहरा आ जाता है |तकरीबन 50 साल हो रहे हैं एक्टिंग की दुनिया से जुड़े हुए |इस लंबे सफर में अंजन श्रीवास्तव ने अपनी एक्टिंग के दम पर बहुत सारे यादगार किरदार निभाए हैं| कई 100 फिल्में की है और बहुत यादगार धारावाहिक भी किए हैं| जिनमें वागले की दुनिया बहुत ही चर्चित सीरियल रहा अंजन श्रीवास्तव का|
anjan srivastava को जब जरूरत पड़ी तो उनकी मदद अमिताभ बच्चन ने की |दरअसल अंजन श्रीवास्तव ने एक्टिंग के साथ-साथ बैंक में अपनी नौकरी भी जारी रखें रखी |वह इलाहाबाद बैंक में काम करते थे| जब वह मुंबई आए उससे पहले उनकी नौकरी लग चुकी थी इलाहाबाद बैंक में लेकिन उन्हें एक्टिंग का शौक था और वह एक्टर बनना चाहते थे| उस लिहाज से वह मुंबई आ गए लेकिन यहां आने के बाद उन्हें बहुत स्ट्रगल देखना पड़ा 1 साल बहुत मुश्किल रहा उनके लिए मुंबई में गुजर-बसर करने में|
anjan srivastava के पिता ने उन्हें एडवाइज किया था
की वह वापस आकर बैंक की नौकरी ज्वाइन कर ले लेकिन अंजन श्रीवास्तव वापस जाना नहीं चाहते थे उन्होंने इलाहाबाद बैंक में ट्रांसफर के लिए अपील की एप्लीकेशन डाली लेकिन उस वक्त स्टेट टू स्टेट ट्रांसफर नहीं हुआ करते थे| ऐसे में anjan srivastava ने लिख कर बैंक में दिया कि वह 3 साल तक कोई भी प्रमोशन नहीं चाहते हैं| जो grade पर वह काम कर रहे हैं उससे एक grade कम में उनको ट्रांसफर कर दिया जाए मुंबई और वह उसी ग्रेड में काम करने के लिए तैयार है|
क्लर्क के तौर पर उन्होंने मुंबई में इलाहाबाद बैंक की नौकरी फिर से ज्वाइन की है और इस तरह से उनके रहने खाने का खर्चा निकलने लगा और धीरे-धीरे उन्हें काम भी मिलने लगा|
बैंकर बनकर पहुंचे थे अमिताभ बच्चन के घर
एक्टिंग के साथ-साथ इलाहाबाद बैंक में नौकरी भी कर रहे थे अंजन श्रीवास्तव और ऐसे में उन्हें अपनी नौकरी में आसानी पाने के लिए कुछ बड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ गई| बैंक में जो इन्वेस्ट कर सकें ऐसे में अंजन श्रीवास्तव ने अमिताभ बच्चन से अपील की कि वह उनके जरिए इलाहाबाद बैंक में कुछ इन्वेस्टमेंट कर दें| इससे उनका नाम भी होगा बैंक में उन्हें credit मिलेगा और साथ ही उन्हें अपने एक्टिंग के लिए छूट भी मिल जाएगी बैंक की तरफ से| अमिताभ बच्चन ने अंजन श्रीवास्तव को अपने घर बुलाया और अंजन श्रीवास्तव पहली बार अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे उनके घर एक बैंकर के तौर पर|
अमिताभ बच्चन ने काफी अच्छा अमाउंट इन्वेस्ट किया इलाहाबाद बैंक में अंजन श्रीवास्तव के जरिए और इस तरह से अंजन श्रीवास्तव की मदद हुई अमिताभ बच्चन की तरफ से| वैसे अमिताभ बच्चन के साथ अंजन श्रीवास्तव ने कई फिल्में की हैं जिसमें खुदा गवाह और शहंशाह भी शामिल है | शूटिंग के दौरान ही अमिताभ बच्चन से अच्छी जान पहचान हो गई थी अंजन श्रीवास्तव की|
इलाहाबाद बैंक मैं उन्होंने अपने retirement से 1 साल पहले तक काम किया और अब वह इलाहाबाद बैंक से रिटायर तो हो गए लेकिन वह बताते हैं कि उनकी पेंशन अभी भी आती है बैंक से|