Skip to content

अमिताभ बच्चन ऊंचाई की शूटिंग लखनऊ में करेंगे

अमिताभ बच्चन ”ऊंचाई” की शूटिंग लखनऊ में करेंगे. गुलाबो सिताबो के बाद लखनऊ में फिर करेंगे शूटिंग.

अमिताभ बच्चन ”ऊंचाई” की शूटिंग लखनऊ में करेंगे. सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई के लिए अमिताभ बच्चन लखनऊ में फिर करेंगे शूटिंग गुलाबो सिताबो के बाद..डायरेक्टर प्रोड्यूसर सूरज बड़जात्या इन दिनों लखनऊ में हैअपनी फिल्म ऊंचाई के लिए लोकेशंस तलाश रहे हैं अपनी यूनिट के साथ.. सूरज बड़जातिया लखनऊ के अलग-अलग लोकेशंस पर नजर आए. रूमी दरवाजा, अंबेडकर पार्क, हजरतगंज, हुसैनाबाद में शूटिंग के लिए रेकी करते दिखाई दिए.. इससे पहले सूरज बड़जातिया कानपुर भी पहुंचे थे, वहां भी कई लोकेशंस पर उन्होंने रेकी की.

photo courtesy ”bombay times”

लखनऊ, कानपुर के अलावा आगरा में भी सूरज बड़जातिया शूटिंग करेंगे  ”ऊंचाई” की. फिलहाल ऊंचाई की शूटिंग नेपाल में चल रही है परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर, बमन ईरानी और सारिका के साथ.

फिल्म ”ऊंचाई” में अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, नफीसा अली, डैनी डेंजोंगपा भी हैं और माना जा रहा है कि 10 मार्च के बाद पूरी स्टार कास्ट लखनऊ, आगरा, कानपुर में शूटिंग करती नजर आएगी.अमिताभ बच्चन तकरीबन 30 साल के बाद सूरज बड़जातिया के साथ काम करते नजर आएंगे. उनकी आखिरी फिल्म बड़जात्या के साथ थी ”खुदा गवाह” जोकि 1991 में रिलीज हुई थी ..सूरज बड़जात्या की आखिरी फिल्म बतौर डायरेक्टर सलमान खान के साथ ”प्रेम रतन धन पायो” थी जो कि 2015 में रिलीज हुई थी.. फिल्म ऊंचाई बूढ़े लोगों के रिलेशनशिप पर आधारित है.

गुलाबो सिताबो के बाद दूसरा मौका होगा लखनऊ में शूटिंग का.

गुलाबो सिताबो के बाद यह दूसरा मौका होगा लखनऊ में शूटिंग करने का अमिताभ बच्चन का.. गुलाबो सिताबो की शूटिंग लखनऊ में हुई थी जहां पर अमिताभ बच्चन ने तकरीबन 3 महीने के अंतराल पर शूटिंग कंप्लीट की थी.. गुलाबो सिताबो में भी अमिताभ बच्चन ने एक बूढ़े इंसान का किरदार निभाया था जो कि काफी ज्यादा पसंद किया गया था और खास बात यह थी की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जो गेट अप रखा था और उसी गेट अप के साथ लखनऊ की सड़कों पर वह शूटिंग करते रहे लेकिन उनको वहां पर कोई पहचान नहीं सका.. वह आम जनता के बीच में थे लेकिन कोई भी नहीं जान सका कि यह हर दिल अजीज अमिताभ बच्चन है.