अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय को अनफॉलो किया इंस्टाग्राम से ऐश्वर्या राय बच्चन के इंस्टाग्राम पर मिलियंस में फॉलोअर्स है
अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय को अनफॉलो किया इंस्टाग्राम से ऐश्वर्या राय बच्चन के इंस्टाग्राम पर मिलियंस में फॉलोअर्स है और उन में खास बात यह है कि बहुत सारे टॉप क्लास सेलिब्रिटीज भी हैं जो ऐश्वर्या राय बच्चन को फॉलो करते हैं इंस्टाग्राम पर और उन् में अमिताभ बच्चन भी थे जिन्होंने ऐश्वर्या को फॉलो कर रखा था इंस्टाग्राम पर/
वैसे देखा जाए तो अमिताभ बच्चन गिने चुने लोगों को ही सिर्फ फॉलो करते हैं इंस्टाग्राम पर और उनमें ऐश्वर्या राय का नाम भी शामिल था लेकिन अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय को अनफॉलो कर दिया है अपने इंस्टाग्राम पर से/
अमिताभ बच्चन का इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय को अनफॉलो करना एक बार फिर उस अफवाह को हवा दे रहा है जिसमें यह बात चल रही थी कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच डाइवोर्स हो रही है /दोनों के बीच बहुत सट्रेन रिलेशन चल रहे हैं /दोनों ही एक दूसरे के साथ रहना नहीं चाहते और ऐसे में अमिताभ बच्चन का ऐश्वर्या राय को अनफॉलो करना इंस्टाग्राम पर कहीं ना कहीं उस अफवाह पर सच की मोहर लगा रहा है/
ऐश्वर्या अभिषेक के बीच डायवोर्स
पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर यह खबर बहुत तेजी से चल रही है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच डायवर्स हो रही है लेकिन इस बात पर उस वक्त विराम लग गया था जब पिछले दिनों फिल्म Archies का प्रीमियर हुआ था मुंबई में/
इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नातीन अगस्त नंदा जो की श्वेता बच्चन के बेटे हैं उन्होंने डेब्यू किया है फिल्मों में /इस फिल्म के प्रीमियर पर अमिताभ बच्चन की पूरी फैमिली पहुंची थी जिसमें ऐश्वर्या भी थी आराध्या बच्चन थी और अभिषेक भी थे /ऐसा कई जगह पर नजर आया कि ऐश्वर्या राय एफर्ट कर रही हो कैमरे के सामने की सब कुछ ठीक चल रहा है उनके और अभिषेक के बीच में/
जिस तरह से ऐश्वर्या राय pretend कर रही थी वह कहीं से भी नेचुरल नहीं लग रहा था और ऐसे में प्रीमियर के 2 दिन के बाद ही अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या को अनफॉलो कर दिया है इंस्टाग्राम पर तो एक बार फिर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है की सब कुछ ठीक नहीं चल रहा ऐश्वर्या राय और बच्चन फैमिली के बीच/
सूत्रों के मुताबिक आजकल ऐश्वर्या राय ज्यादा से ज्यादा time अपनी मां के घर पर बिता रही है / कहते हैं बिना आग के धुआं नहीं उठाता/ अब आगे देखते हैं कि ऊंट किस करवट बैठता है/