Skip to content

अमिताभ बच्चन जल्द लौटेंगे काम पर

अमिताभ बच्चन जल्द लौटेंगे काम पर अपने स्वस्थ होने का दीया संकेत  

अमिताभ बच्चन जल्द लौटेंगे काम पर अपने स्वस्थ होने का दीया संकेत लिखा जल्द लौटेंगे ramp पर |पिछले कई दिनों से अमिताभ बच्चन घर पर आराम कर रहे हैं क्योंकि उन्हें bed rest बोला गया है |दरअसल हैदराबाद में अपनी फिल्म project K की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन फिल्माते हुए amitabh bachchan को जबरदस्त चोट लगी थी |जिसकी वजह से उनकी कई ribs fractured हो गई थी और उसी के बाद उन्हें मुंबई वापस लाया गया और तब से वह अपने घर पर आराम कर रहे थे लेकिन अभी उन्होंने संकेत दिया है कि अब वह काफी बेहतर हो चुके हैं और जल्द ही वापस लौटेंगे|

अपने ब्लॉग और ट्वीट के जरिए अपने fans को अपडेट करते रहे हैं

जबसे अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग शुरू किया है तब से लेकर आज तक उन्होंने अपने ब्लॉक को हमेशा अपडेट रखा है| बीमारी की हालत में भी उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए अपने fans को अपनी हेल्थ के बारे में update  करते रहे हैं उन्होंने अपने फ्रेश ब्लॉक में  पोस्ट किया अपनी पुरानी पिक्चर को जहां पर वह ramp पर हैं और उन्होंने ब्लैक कुर्ता पहन रखा है जिस पर एंब्रॉयडरी हुई है और उसके नीचे दिखा सभी का बहुत शुक्रिया जिन्होंने उनके लिए दुआएं कि| उनके जल्द सेहतआब होने की prayer की अब मैं ठीक हो गया हूं और

जल्दी सी ramp पर वापस आऊंगा |ऐसा लगता है कि अमिताभ बच्चन अपनी वापसी शूटिंग set पर नहीं बल्कि किसी फैशन शो के जरिए करने वाले हैं क्योंकि उन्होंने ramp का जिक्र किया और जो उन्होंने पिक्चर पोस्ट की अपने ब्लॉग पर वह भी एक फैशन शो की है जहां पर वह ramp पर खड़े हैं

80 प्लस हो चुके हैं अमिताभ बच्चन लेकिन आज भी वह पूरी कोशिश करते हैं अपने को fit रखने की |काफी मेहनत करते हैं वह| जिस उम्र में लोग रिटायर हो जाते हैं उस उम्र में भी amitabh bachchan किसी 20 साल के लड़के कि तरह ही काम करते हैं |

amitabh bachchan  फिल्म इंडस्ट्री के लिए और दूसरे लोगों के लिए एक बड़ी मिसाल |हैं अमिताभ बच्चन जिन्होंने अपनी उम्र को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया बल्कि अपने काम के जरिए अपनी उम्र को बढ़ने नहीं दिया| उनका मानना है कि यदि आप दिमाग में बैठा लेंगे कि आपकी उम्र हो रही है तो आप बीमार पड़ जाएंगे| इसलिए सदैव ही काम करते रहना चाहिए जिससे उम्र कभी हावी ना होने पाए आप पर|