अमिताभ बच्चन ने आलिया भट्ट को लिखा खत उनकी एक्टिंग को सराहा
अमिताभ बच्चन ने आलिया भट्ट को लिखा खत उनकी एक्टिंग को सराहा, लेटर में उन्होंने आलिया की जमकर तारीफ की.
आलिया भट्ट ने बहुत ही कम समय में वह मुकाम हासिल किया है फिल्म इंडस्ट्री में जिसको हासिल करने में एक्ट्रेसेस को एक उम्र बितानी पड़ती है.
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर मैं 2012 से अपना फिल्मी करियर शुरू किया और एक के बाद एक आलिया भट्ट ने ऐसी फिल्में की है जिसमें उनको अपनी एक्टिंग दिखाने का बहुत स्कोप था और उन्होंने अपनी हर फिल्म से दर्शकों को और अपने फैंस को सरप्राइस दिया, फिर चाहे वह हाईवे हो या फिर राजी हर फिल्म में आलिया की एक्टिंग को सराहा गया.
गंगूबाई काठियावाड़ी में तो आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी का जो किरदार निभाया उसने तो सभी को हैरान कर के रख दिया
गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए सराहा
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी कि सभी ने जमकर तारीफ की. आलिया की एक्टिंग देखकर सब उनके कायल हो गए, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने को रोक ना सके आलिया की तारीफ करने से
अमिताभ बच्चन ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को हाल ही में देखा. अपने बिजी शेड्यूल के चलते उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म को जरा देर से देखा लेकिन देखने के बाद वह अपने को रोक ना सके आलिया की तारीफ करने से, उन्होंने आलिया के नाम एक छोटा सा, प्यारा सा खत लिखा जिसमें उन्होंने आलिया की जमकर तारीफ की
आलिया भट्ट को जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का खत मिला, तो वह खुशी से फूली नहीं समा रही थी.. उनके चेहरे से खुशी टपक रही थी. ऐसा लग रहा था लेटर को पाकर जैसे उन्हें कोई बहुत बड़ा अवार्ड मिल गया हो और देखा जाए तो अगर अमिताभ बच्चन किसी की एक्टिंग की तारीफ करते हैं उस कलाकार के लिए किसी बड़े अवार्ड से कम नहीं होता.. आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी यह पहला मौका होगा जब वह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.. इस फिल्म में उनके पति रणबीर कपूर भी उनके साथ मेन लीड में है..
अमिताभ बच्चन ने फिल्म निशब्द के बाद जिया खान को भी लेटर और फूलों का गुलदस्ता भिजवाया था उनकी तारीफ की थी.
संजय दत्त और कुमार गौरव की फिल्म नाम जब रिलीज हुई थी उसको देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने संजय दत्त, कुमार गौरव दोनों को बहुत बड़ा फूलों का गुलदस्ता भेजा था और उनकी तारीफ करते हुए एक लेटर भी भेजा था उन दोनों को.