Skip to content

नहीं रहे अमिताभ बच्चन के हमशकल कानू भाई ठक्कर..

अमिताभ बच्चन के हमशकल कानू भाई ठक्कर नहीं रहे दुनिया में..

अमिताभ बच्चन के हमशकल कहे जाने वाले कानू भाई ठक्कर अब नहीं रहे दुनिया में.. दुनिया को अलविदा कह गए…कानू भाई ठक्कर का निधन बीमारी के चलते हुए सूत्रों के मुताबिक काफी वक्त बीमार चल रहे थे और मंगलवार कौ उनका देहांत हो गया.

कानू भाई ठक्कर गुजरात के कच्छ में रहते थे और वह अपनी पर्सनैलिटी से सिर्फ गुजरात में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस थे ..कानू भाई ठक्कर को अमिताभ बच्चन का हमशक्ल कहा जाता था.. अमिताभ बच्चन के बहुत सारे हमशक्ल हैं और बनने की कोशिश भी करते हैं लेकिन जितनी पर्सनालिटी कानू भाई ठक्कर की अमिताभ बच्चन से मिलती थी उतनी किसी और की नहीं मिलती थी..

कानू भाई ठक्कर अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर उन के बंगले पर पहुंच जाते थे और भीड़ को लगता था कि अमिताभ बच्चन आ गए हुबहू हमशक्ल थे कानू भाई ठक्कर अमिताभ बच्चन के.. खास बात यह है कि अमिताभ बच्चन की तरह ही चलते थे.. उन्हीं की तरह बात करते थे.. उन्हीं की तरह उनका हेयर स्टाइल था.. अमिताभ बच्चन कि तरह ही उनकी दाढ़ी थी.. यहां तक कि उनके एक्सप्रेशन भी अमिताभ बच्चन के जैसे थे.. हमशकल का असली वारिस अगर कोई अमिताभ बच्चन का था तो वह सिर्फ कानू भाई ठक्कर थे..

.अमिताभ बच्चन की बर्थडे पर कानू भाई ठक्कर जब पहुंचते थे, तो वहां मौजूद भीड़ जो अमिताभ बच्चन का इंतजार कर रही होती थी और जिनको मौका नहीं मिल पाता था अमिताभ बच्चन के साथ फोटो खिंचवाने का तो वह कानू भाई ठक्कर के साथ ही फोटो खींचा कर अपने मन को शांत कर लिया करते थे औरकानू भाई ठक्कर भी भीड़ के साथ ऐसे expression देते थे जैसे मानो खुद अमिताभ बच्चन  ही हो ..

कानू भाई ठक्कर को देखकर अमिताभ बच्चन खुद धोखा खा गए थे ..

अमिताभ बच्चन खुद धोखा खा गए थे कानू भाई ठक्कर को देखकर अपने बर्थडे पर
बगले पर जब कानू भाई ठक्कर अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंचे उनकी बर्थडे में ,तो उनको देखकर अमिताभ बच्चन खुद भी धोखा खा गए थे जब उन्होंने अपना हमशक्ल अपने सामने देखा.. अमिताभ बच्चन ने बड़े स्नेह के साथ कानू भाई ठक्कर को गले लगाया और उनके साथ फोटो खिंचाई और उनके गेट अप को बहुत सराहा. उन्होंने पूरी तरह से अमिताभ बच्चन को अपने अंदर उतार रखा था..

कानू भाई ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के हिट सोंग्स के ऊपर एक्ट किया था.. इसको देखने के बाद हर कोई धोखा खा गया की यह अमिताभ बच्चन हैं या उनके हमशक्ल कानू भाई ठक्कर है..