अमिताभ बच्चन की जंजीर ने पूरे किए 49 साल 11 मई को रिलीज हुई थी
अमिताभ बच्चन की जंजीर ने पूरे किए 49 साल 11 मई 1973 में रिलीज हुई थी.
फिल्म जंजीर ने अपने 49 साल पूरे कर लिए अगले साल मनाएगी गोल्डन जुबली.. फिल्म से जुड़ी हुई बहुत सारी बातें हैं जो यकीनन काफी ज्यादा रोचक हैं.
अमिताभ बच्चन के कैरियर का टर्निंग प्वाइंट फिल्म जंजीर ही था. इसी फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन ने अपनी कामयाबी का सफर शुरू किया था फिल्म इंडस्ट्री में.. इस फिल्म के बाद से ही अमिताभ बच्चन को एक नई पहचान मिली थी और उन्हें टैग मिला था एंग्री यंग मैन का और यह टैग आज भी अमिताभ बच्चन की पहचान है.
एंग्री यंग मैन के नाम से आज भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को पहचाना जाता है. उसकी आज भी मिसाले दी जाती है और अमिताभ बच्चन के बाद दोबारा यह टैग किसी को हासिल नहीं हो सका.
कोई हीरो तैयार नहीं था जंजीर करने के लिए
राइटर सलीम जावेद ने फिल्म जंजीर की कहानी लिखी.. कहानी में बहुत दम था लेकिन यह बात उस वक्त के कई हीरो को समझ में नहीं आ रही थी, producer director prakash mehra कई हीरो को यह फिल्म की कहानी सुना चुके थे.. कोई बिजी था, तो किसी को कहानी समझ नहीं आई.. शत्रुघ्न सिन्हा को सबसे पहले यह फिल्म सुनाई गई लेकिन उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म का हवाला देते हुए टाइम ना होने का बहाना बना दिया.. डैनी डेंजोंगपा को भी इस कहानी को सुनाई सुनाया गया लेकिन उन्होंने भी इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया था और भी उस वक्त के कई मंजे हुए कलाकारों को फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूस prakash mehra ने यह कहानी सुनाई लेकिन सभी को पुलिस वाले की यह कहानी समझ ना आई और इनकार पर इंकार होता रहा..
जब प्रोड्यूसर काफी परेशान हो गए तब सलीम जावेद ने उन्हें अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया.. जावेद अख्तर के मुताबिक उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्म सात हिंदुस्तानी में उनका एक सीन याद रह गया था जिसमें उन्होंने कुछ ना बोलते हुए सिर्फ आंखों से एक्सप्रेशंस दिए थे, जोकि बहुत इंप्रेसिव लगे थे जावेद अख्तर को और उनका वह इंप्रेशन जावेद अख्तर के दिमाग पर छा गया था.. इसीलिए जावेद अख्तर ने अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया फिल्म जंजीर के लिए.
अमिताभ बच्चन को कहानी सुनाने के लिए खुद सलीम जावेद उनके घर पहुंचे थे और कहानी सुनते ही अमिताभ बच्चन को समझ आ गया था की इस कहानी में कितना दम है उन्होंने बिना कुछ वक्त गवाएं फिल्म को करने के लिए हामी भर दी थी और यू शुरू हुआ एंग्री यंग मैन का सफर
अमिताभ बच्चन शुक्रगुजार हैं तमाम कलाकारों के
फिल्म जंजीर को लेकर जब भी बात होती है अमिताभ बच्चन हमेशा ही उन तमाम कलाकारों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया था.. उनका मानना है कि उनके पास तो यह फिल्म बहुत बाद में आई है, उससे पहले जितने कलाकारों के पास यह फिल्म ऑफर हुई थी और सब ने उसको करने से मना कर दिया था उन सभी का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं अमिताभ बच्चन.. उनका मानना है कि अगर वह लोग इस फिल्म को करने से मना ना करते तो उनकी जिंदगी में जो कामयाबी इस इस फिल्म के जरिए आई वह शायद कभी ना आती..
इस फिल्म का मुहूर्त 20 जून 1972 में किया गया था और 1 साल के कम समय में ही इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया था और जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर एक तहलका सा मचा दिया था.