Skip to content

अमृतपाल गिरफ्तार 18 मार्च को भी गिरफ्तारी हो सकती

अमृतपाल गिरफ्तार 18 मार्च को भी गिरफ्तारी हो सकती थी/

अमृतपाल गिरफ्तार 18 मार्च को भी गिरफ्तारी हो सकती थी/पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात का खुलासा किया कि अमृतपाल की गिरफ्तारी 18 मार्च को भी संभव थी/ उस दिन भी अमृतपाल को पकड़ा जा सकता था लेकिन उस वक्त की गिरफ्तारी काफी डेंजरस हो सकती थी /अगर उस वक्त अमृतपाल को गिरफ्तार किया जाता तो शायद गोली भी चलानी पड़ जाती इसी वजह से पंजाब पुलिस ने संयम बरतते हुए सही वक्त का इंतजार किया/ इस पर भगवंत मान ने कहा कि उन्हें पंजाब पुलिस के इस ऑपरेशन के लिए जितनी तारीफ की जाए कम है/

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के साढ़े तीन करोड़ लोगों को आश्वस्त करता हूं कि पंजाब में अमन शांति है। सीएम ने अमृतपाल का नाम लिए बिना कहा कि मुझे इस मामले की पूरी जानकारी थी। मैं कल पूरी रात नहीं सोया, हर 15 मिनट में मैं अपडेट ले रहा था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि कोई भी खून खराबा हो। लेकिन पंजाब के लिए मुझे नींद गंवाने का कोई दुख नहीं/

 पंजाब के मोगा जिले से लिया गया है हिरासत में

सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाएगा। ये वही जेल हैं जहां उसके कई साथियों को भी रखा गया है। अमृतपाल सिंह पर सरकारी कार्रवाई में बाधा डालने, शांति भड़काने जैसे कई संगीन मामले दर्ज है/अमृतलाल को असम स्थित डिब्रूगढ़ जेल में रखा जाएगा / पंजाब के जेल में अमृतपाल को रखे जाने के दौरान अमृतपाल बढ़ा सकता है अपना नेटवर्क, इसलिए उसे गैर हिंदी प्रदेश असम के जेल में रखा जाएगा। सूत्रों मुताबिक़ कल शाम को पुलिस को जानकारी मिली थीं कि अमृतपाल मोगा के रोड़ा गांव में छिपा हुआ है।

पुलिस ने कहा कि हमने अमृतपाल को अरेस्ट किया है। अंदर क्या-क्या हुआ, इस बारे में टिप्पणी करना ठीक नहीं है। हमने यह कार्रवाई इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर की और गुरुद्वारे को घेरने के बाद अमृतपाल को एनएसए के तहत गिरफ्तार कर लिया।