Skip to content

अनिल कपूर नाना बनेंगे

अनिल कपूर नाना बनेंगे, सोनम कपूर मां बनने वाली है.

अनिल कपूर नाना बनेंगे ,सोनम कपूर आहूजा मां बनने वाली है, इसकी जानकारी सोनम ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने fans  को दी.

सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वह अपने पति आनंद अहूजा की गोद में लेटी हैं और उनके हाथ बेबी बंप को थामे हुए हैं और उन्होंने लिखा Four hands today’s you the very best we can. Two hearts . That will beat in unison with yours every step of the way one family. Who will shower you with love and we can’t wait to welcome you.

 

सोनम कपूर आहूजा का यह दिल को छूने वाला मैसेज पढ़ने के बाद उनके पास मुबारकबाद के ढेरों फोन आने लगे. जिसमें करीना कपूर खान, एकता कपूर, रवीना टंडन, अनन्य पांडे, श्रेया घोषाल जैसे नाम शामिल थे.

अनिल कपूर भी बेहद खुश हैं कि अब वह नाना बनने जा रहे हैं सोनम कपूर के बच्चे के.

May 2018 में  सोनम की हुई थी शादी

May 2018 में  सोनम कपूर की शादी हुई थी आनंद आहूजा से और शादी के बाद सोनम कपूर विदेश में सेटल है. इससे पहले भी कई बार लोगों ने अंदाजा लगाया था कि सोनम कपूर प्रेग्नेंट है और मां बनने वाली हैं लेकिन उस पर कभी भी सोनम कपूर ने हामी नहीं भरी थी लेकिन अब खुद सोनम कपूर ने अपने मां बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने सभी चाहने वालों के लिए शेयर की है.

 

शादी के बाद से सोनम कपूर फिल्मों से पूरी तरह से दूर हो चुकी थी. अपना करियर film ”सांवरिया” के साथ शुरू किया था जिसमें उनके अपोजिट रणबीर कपूर थे और गेस्ट अपीरियंस में सलमान खान थे. फिल्म सांवरिया फ्लॉप हो गई थी बॉक्स ऑफिस पर लेकिन रणबीर और सोनम दोनों को ही दर्शकों ने खूब सराहा था, दोनों की एक्टिंग काफी सराहनीय थी फिल्म में यही वजह थी कि पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी दोनों के पास काम की कोई कमी नहीं थी.