अंकित तिवारी का छलका दर्द बेटी भूखी सो गई रोते-रोते.
अंकित तिवारी का छलका दर्द बेटी भूखी सो गई रोते रोते नहीं मिला उसे खाना और ना ही मिला पानी.
सिंगार अंकित तिवारी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने दर्दनाक वाकया बताया कि कैसे उनकी बेटी भूखे पेट रात में रोते रोते सो गई लेकिन उसे खाना नहीं मिला यही हाल उनकी पत्नी का भी रहा.
अंकित तिवारी ने दिल्ली के रॉयल प्लाजा होटल का वाकया बयान किया
दिल्ली के होटल रॉयल प्लाजा का वाकया है जहां अंकित तिवारी अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे.. जब वह ट्रैवल कर रहे थे हरिद्वार से वृंदावन जाने के लिए, बीच में उन्होंने दिल्ली में स्टे करने की सोची और उन्होंने होटल रॉयल प्लाजा में बुकिंग कराई.. वह बताते हैं कि वहां खरीफ करीब शाम को 7:30 बजे पहुंचे और चेकिंग करते करते हैं उन्हें तकरीबन 45 मिनट लग गए.. वह जब अपने रूम पर गए तो वहां पर उन्होंने खाने का और अपनी बच्ची के लिए दूध का आर्डर प्लेस किया लेकिन 3 घंटे गुजर गए कोई सुनवाई नहीं हुई ना तो खाना आया ना बच्ची के लिए का दूध आया और ना ही पीने के लिए पानी आया.
अंकित तिवारी ने बताया बेटी रोते रोते सो गई
अंकित तिवारी ने बताया कि भूख से परेशानी उनकी बच्ची दूध ना मिलने पर रोते रोते ही सो गई.. वह हर तरफ फोन करते रहे लेकिन होटल में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी.. उनको परमिशन नहीं थी कि वह बाहर से कुछ खाने का या बच्ची का दूध ला सकें.. अंकित का कहना है कि वह फील कर सकते थे की hostage बनने पर कैसा लगता होगा. किसी hostages की तरह वह फील कर रहे थे अपने को उस होटल के अंदर.
हर कोई परेशान दिखा होटल के अंदर
न खाना ना पानी ऐसे में अंकित तिवारी ही नहीं बल्कि और भी लोग जो होटल में मौजूद थे उनका भी वही हाल था ..वह भी परेशान थे सब लोग होटल रिसेप्शन पर इकट्ठा थे और रात के करीब 1:30 बज रहे थे, जब एक शख्स ने वीडियो बनाया .जिसमें उसने दिखाया कि कैसे रिसेप्शन पर और भी लोग मौजूद हैं और सब के सब परेशान हैं कि ना उन्हें खाना मिल रहा है, ना पानी मिल रहा है पीने के लिए.
होटल के स्टाफ ने अंकित तिवारी और दूसरे लोगों से काफी बदतमीजी की और स्टाफ ने बाउंसर के साथ-साथ पुलिस को भी बुला लिया था, जो कि उन्हीं की तरफ से बोल रही थी.. अंकित तिवारी ने कहा कि वह चेक आउट करते हैं उनके पैसे वापस करो तो इस पर वहां मौजूद होटल का मैनेजर जोकि चेहरे पर मास्क लगाए हुए था उसने हंसना शुरू कर दिया..
“HOTEL ROYAL PLAZA, NEW DELHI” Feeling like hostage with family…Pathetic experience.5 star hotel me na pani hai,food order kiye 4 ghante ho chuke hain…Outside food allowed nahi hai so no second option…Kuch bolo to staff bouncers ki dhamki de raha hai. pic.twitter.com/ewsN0HaP1c
— Ankit Tiwari (@officiallyAnkit) April 21, 2022
सुबह तकरीबन 5:00 बजे अंकित तिवारी और दूसरे लोगों को होटल की तरफ से खाना और पानी मुहैया कराया गया.
अंकित ने कहा कि अगर किसी सेलिब्रिटी के साथ ऐसा वाक्य पेश आ सकता है तो समझा जा सकता है कि आम जनता के साथ क्या होता होगा.
वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी ने किसी होटल के अंदर उत्पीड़न झेला हो.. अगर आपको याद हो तो राहुल बोस ने भी कुछ ऐसे ही उत्पीड़न बयान किया था जब उन्होंने एक एक केला मंगाया था और उस एक केले की कीमत उनसे हजारों रुपए में वसूली गई थी..