Skip to content

अन्नू कपूर लुट गए फ्रांस में

अन्नू कपूर लुट गए फ्रांस में वीडियो शेयर करके बताइ आप बीती

अन्नू कपूर लुट गए फ्रांस में वीडियो शेयर करके बताइ आप बीती कि कैसे फ्रांस में पेरिस के पास dush में उनके साथ लूटपाट हुई

हिंदी सिनेमा में एक्टिंग के मामले में अन्नू कपूर का कोई जवाब नहीं है कमाल के एक्टर है |हर कोई उनकी एक्टिंग को पसंद करता है और अपनी एक्टिंग के दम पर अनु कपूर ने अपना एक अलग मुकाम बनाया है फिल्म इंडस्ट्री के में|

फ्रांस की यात्रा पर अनु कपूर हैं और पेरिस के पास उनको वहां के मुकामी लोगों ने लूट लिया धोखे से जब अनु कपूर अपना सामान ट्रेन पर चढ़ा रहे थे उसी वक्त वहां पर कुछ लोग आए और अन्नू कपूर की मदद करने लगे उनका सामान चढ़ाने में

अन्नू कपूर को लगा कि यहां के लोग भी हिंदुस्तानी लोगों की तरह ही मददगार है | जिस तरह से हिंदुस्तान में लोग अनजान लोगों की भी मदद करने के लिए आगे आ जाते हैं उसी तरह से अनु कपूर को लगा कि पेरिस में भी अनजान लोग उनकी मदद को आए हैं सामान ट्रेन में चढ़ाने के लिए लेकिन अनु कपूर को जरा सा भी गुमान नहीं था कि जो लोग उनके सामान को चढ़ाने में उनकी मदद कर रहे हैं दरअसल वह ठग हैं और उनका सामान चुराने आए हैं|

सारा पैसा और क्रेडिट कार्ड लूट लिया

अनु कपूर बताते हैं कि बड़ी चालाकी के साथ उन लोगों ने उनका बैग चुरा लिया जिसमें उनके स्विस फ्रैंक, यूरो के अलावा बैग में उनकी डायरी पाम टॉप भी रखा था| कैश के अलावा और दूसरी करेंसी उसी बैग में रखी थी| वह बैग भी ब्रांडेड था यानी कि काफी महंगा बैग था करेंसी के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड भी उसी बैग में रखे थे सब के सब चोरी हो गए|

गनीमत यह रहा की अनु कपूर का पासपोर्ट उन्हीं के पास उनकी जेब में रखा था जो बच गया अगर पासपोर्ट भी चोरी हो जाता तो फिर बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता विदेश में अनु कपूर को|

सामान चोरी होने के बाद वहां पर कुछ अच्छे लोग भी थे जिन्होंने अनु कपूर की मदद की और उन्हें रास्ता दिखाया कि कहां पर जाकर उन्हें पुलिस कंप्लेंट करनी चाहिए उन चोरों के खिलाफ |बाद में अनु कपूर ने अपने सामान की चोरी और ठगी की रिपोर्ट पुलिस में कराई|

चेतावनी देते हुए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने सभी से अपील की कि जब कभी कोई फ्रांस घूमने आए तो यहां के चोरों और ठगों से बहुत सावधान रहें| काफी मुश्किल में आ गए अनु कपूर फ्रांस में क्योंकि उनके पास से उनका सारा कैश और क्रेडिट कार्ड सब चोरी हो गया|वीडियो में वह बेहद अफसोस जनक और असहाय से नजर आ रहे हैं|