Skip to content

Anushka Sharma ने भंसाली को किया था इंकार

Anushka Sharma ने भंसाली को किया था इंकार/अनुष्का शर्मा ने भंसाली की फिल्म को करने से किया था इंकार

Anushka Sharma ने भंसाली को किया था इंकार/अनुष्का शर्मा ने भंसाली फिल्म की फिल्म को करने से किया था इंकार/बॉलीवुड मैं कुछ ऐसे डायरेक्टर हैं जिनके साथ एक्टर एक्ट्रेसेस काम करने के लिए बेताब रहते हैं/ वह चाहते हैं कि उन डायरेक्टर्स के पास से उन्हें कोई भी  रोल ऑफर हो जाए तो वह आंख बंद करके हामी भर लेंगे/ ऐसे ही एक डायरेक्टर हैं संजय लीला भंसाली जिन्होंने अपना एक अलग मुकाम बनाया है फिल्म इंडस्ट्री में /संजय लीला भंसाली की फिल्में सुपर डुपर हिट  होती आई है फिर चाहे वह देवदास हो पद्मावत हो गोलियों की रासलीला रामलीला हो/

गोलियों की रासलीला रामलीला से जुड़ा हुआ किस्सा याद आया इस फिल्म को अनुष्का शर्मा ने करने से इंकार कर दिया था जिसे बाद में दीपिका पादुकोण ने निभाया था/

गोलियों की रासलीला रामलीला काफी ज्यादा पसंद आई थी दर्शकों को इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी लोगों को काफी अच्छी लगी थी और इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच अफेयर शुरू हुआ था जो बाद में शादी में बदल गया/

संजय लीला भंसाली ने रखी थी शर्त

सूत्र बताते हैं कि गोलियों की रासलीला रामलीला दीपिका पादुकोण को ऑफर होने से पहले संजय लीला भंसाली ने अनुष्का शर्मा को ऑफर की थी / संजय लीला भंसाली की नजर में लीला का किरदार अनुष्का शर्मा थी/ यानी कि फिल्म की पहली चॉइस अनुष्का शर्मा थी दीपिका पादुकोण नहीं/

फिल्म के किरदार के लिए अनुष्का शर्मा के सामने संजय लीला भंसाली ने शर्त रखी थी कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट नहीं हो सकती /यानी कि अनुष्का शर्मा को शूटिंग के दौरान मां बन्ना इस पर प्रतिबंध था /जिस वक्त संजय लीला भंसाली ने गोलियों की रासलीला ram-leela शुरू की उस वक्त  अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ डेट कर रही थी और दोनों का अफेयर किसी से छुपा नहीं था/

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों की शादी कभी भी हो सकती थी ऐसा सोचते थे संजय लीला भंसाली और इसी वजह से संजय लीला भंसाली में अनुष्का शर्मा के लिए यह शर्त रख दी थी कि अगर वह शादी करती हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान तो जब तक की फिल्म कंप्लीट नहीं हो जाती तब तक वह प्रेगनेंसी अफोर्ड नहीं कर सकती/

इसी बात को लेकर अनुष्का शर्मा ने संजय लीला भंसाली को इंकार कर दिया था /उनकी फिल्म को करने से मना कर दिया था /इस तरह से अनुष्का शर्मा ने संजय लीला भंसाली को मना किया/ जबकि दूसरी एक्ट्रेसेस संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के लिए अपना सौभाग्य समझती है लेकिन वहीं पर अनुष्का शर्मा ने  फिल्म से ज्यादा मां बनने को ज्यादा इंपॉर्टेंस दी/