अरशद वारसी अमिताभ बच्चन पर इल्जाम लगाते नजर आए ”साथ नहीं दिया”.
अरशद वारसी अमिताभ बच्चन पर इल्जाम लगाते नजर आए कहां ”साथ नहीं दिया” उन्होंने, बीच धारे में छोड़ दिया साथ.
फिल्म बच्चन पांडे की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सब से पूछा जा रहा था फिल्म इंडस्ट्री में उनके मेंटोर के बारे में. जैकलिन, अक्षय, कृति सेनन सभी ने खुशी-खुशी अपने फिल्मी सफर के शुरुआती दौर में जिसने जिसने उनका साथ दिया उसका नाम और उसकी बढ़ाई करते दिखे लेकिन जब अरशद वारसी से पूछा गया तो उन्होंने बुझे हुए दिल से कहा की ABCL सभी जानते हैं कि ABCL अमिताभ बच्चन की कंपनी थी जिसे नए टैलेंट को चांस देने के लिए ओपन किया गया था और इसके पहले प्रोडक्ट थे अरशद वारसी,चंद्रचूर सिंह और प्रिया गिल .
जिस तरह आज की डेट में बेशुमार टैलेंट हंट होते हैं. 90 के दशक में ऐसा कुछ नहीं था इसीलिए अमिताभ बच्चन ने ABCL नाम की कंपनी खोली थी जिससे छुपे हुए टैलेंट को दुनिया के सामने लाया जा सके और ABCL ने फिल्म बनाई थी ”तेरे मेरे सपने” जिसमें चंद्रचूर सिंह, अरशद वारसी और प्रिया गिल थे
इसी फिल्म के जरिए इन चारों ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसमें चंद्रचूर सिंह उस वक्त बड़ा नाम बन गए थे लेकिन अरशद वारसी को चांस मिलने के बाद भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा क्योंकि फिल्म में सारी लाइमलाइट चंद्रचूर सिंह ले गए थे.
उसके बाद क्या हुआ यह तो नहीं बताया अरशद ने आखिर उन्होंने क्यों अपने MENTOR अमिताभ बच्चन के बारे में ऐसा कहा कि उन्हें बीच रास्ते में छोड़ दिया.अरशद वारसी के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि वह खुश नहीं है अमिताभ बच्चन से.
काफी स्ट्रगल करना पड़ा मुकाम बनाने के लिए.
काफी स्ट्रगल करना पड़ा मुकाम बनाने के लिए अरशद वारसी को फिल्म इंडस्ट्री में क्योंकि एक वक्त था जब अरशद वारसी के पास फिल्में बिल्कुल नहीं थी और जो फिल्में उन्होंने की थी वह बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही थी. ऐसे में उनके पास विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ”मुन्ना भाई एमबीबीएस” ऑफर हुई जिसमें उनका रोल संजय दत्त के साथ था, जिसे करने में अरशद वारसी बहुत कतरा रहे थे लेकिन काम ना होने की वजह से अरशद वारसी ने वह रोल एक्सेप्ट कर लिया और जिस रोल को खुद अरशद वारसी अच्छा नहीं समझ रहे थे उसी ने उनकी जिंदगी बदल दी.. आज भी ”मुन्ना भाई एमबीबीएस” का जब जिक्र होता है तो सर्किट का किरदार अपने आप ही सबके दिमाग में आ जाता है.
फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के बाद अरशद वारसी की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. उनका छुपा हुआ टैलेंट दुनिया के सामने आ गया और उसके बाद अरशद वारसी ने अपनी एक अलग पहचान बना ली फिल्म इंडस्ट्री में.