कलाकार की मौत परफॉर्मेंस के दौरान कलाकार की मौत स्टेज पर सब सोचते रहे परफॉर्मेंस चल रहा है लेकिन उसका दम निकल रहा था
कलाकार की मौत परफॉर्मेंस के दौरान कलाकार की मौत स्टेज पर सब सोचते रहे परफॉर्मेंस चल रहा है लेकिन उसका दम निकल रहा था और कोई इस बात को समझ ही नहीं सका|
जम्मू में जागरण के कार्यक्रम में नृत्य करने के दौरान मात्र 20 साल की लड़की का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई । लोग शुरू में लड़की के गिरने की घटना को नृत्य का हिस्सा समझते रहे 1 महिला कलाकार stage पर परफॉर्मेंस दे रही थी| म्यूजिक बहुत तेज चल रहा था काफी ज्यादा लोग वहां पर नजर आ रहे थे और हर कोई उस महिला कलाकार के नेतृत्व का आनंद ले रहा था| उसके परफॉर्मेंस को अप्रिशिएट कर रहा था और वह महिला कलाकार भी म्यूजिक पर बहुत मगन होकर नृत्य कर रही थी|
किसे पता था कि हर लम्हा उसके पैर जो थिरक रहे हैं वह उसकी मौत के करीब जा रहे हैं|
अचानक से ही वह महिला कलाकार जिसकी उम्र तकरीबन 20 साल बताई जा रही है नृत्य करते-करते अपने होश खोने लगती है और जमीन पर बैठ जाती है दिल का दौरा पड़ता है और लोग समझते हैं कि वह परफॉर्म कर रही है|
दिल क दौरा यानी कि heart attack काफी जबरदस्त था जिसकी वजह से उस कलाकार की जान चली गई| पहले जब वह परफॉर्म करते करते जमीन पर बैठी है और फिर अपने को संभाल ना पाई और जमीन पर ही लेट गई और तड़प रही थी तो दर्शकों को लगा कि वह अभी भी परफॉर्मेंस दे रही है|
जब वह महिला कलाकार को heart attack पड़ा तो उसने इशारा किया कि उसे बहुत suffocation हो रहां है लेकिन उसके इशारे को कोई समझ ना सका |
याद हो तो ऐसा ही सफोकेशन का शिकार हुए थे सिंगर केके भी जब वह स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे और वहां पर भी भीड़ काफी थी और उन्हें भी सफोकेशन होने लगा था जिसके चलते उन्हें heart attack आया था और उनकी भी इसी तरह से heart attack में मृत्यु हो गई थी| वीडियो देखने पर तो ऐसा लग रहा है कि कोई हॉल नहीं बल्कि कोई खुली जगह थी जहां पर महिला कलाकार परफॉर्मेंस दे रही थी लेकिन एक बार फिर इस तरह से एक कलाकार की मौत ने सब को झकझोर दिया है कि आखिर ऐसा क्या होता है कलाकारों के साथ लाइव परफॉर्मेंस में कि उन्हें सफोकेशन होने लगता है और उन्हें heart attack पड़ जाता है|