आशा भोंसले ने हिमेश रेशमिया को थप्पड़ मारो क्यों कहा था ?
आशा भोंसले ने हिमेश रेशमिया को थप्पड़ मारो क्यों कहा था ?ऐसा क्या हो गया था जिसको सुनने के बाद asha bhonsle ने हिमेश रेशमिया को थप्पड़ मारने की बात कही थी|
हिमेश रेशमिया ने संगीत जगत में अपना एक अलग मुकाम बनाया है |उनके गाने बहुत हिट रहे हैं |फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई उनकी इज्जत करता है लेकिन कुछ ऐसा हो गया था जिसके बाद हिमेश रेशमिया से asha bhonsle बेहद नाराज हो गई थी| उनकी नाराजगी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि उन्होंने हिमेश को थप्पड़ मारने की बात कह दी थी|
जिसको सुनने के बाद हिमेश रेशमिया के पैरों तले जमीन खिसक गई थी क्योंकि वह जानते थे कि आशा भोसले एक legend है और अगर वह उनसे इस तरह नाराज हुई तो फिर इसका असर उनके कैरियर पर भी पड़ेगा क्योंकि आशा भोसले की हर कोई बहुत इज्जत करता है फिल्म इंडस्ट्री में और हिंदुस्तान की जनता भी उन्हें बहुत आदर करती है| ऐसे में हिमेश रेशमिया को पता था कि अगर asha bhonsle इस तरह नाराज रही तो उनके कैरियर को ब्रेक लग सकता है|
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आशा भोंसले से सवाल जवाब चल रहे थे तभी एक रिपोर्टर ने हिमेश रेशमिया की एक ऐसी बात का जिक्र किया जिसको सुनने के बाद आशा भोसले बेहद नाराज हो उठी हिमेश से और उन्होंने कहा कि उसे थप्पड़ मारना चाहिए|
आर डी बर्मन के बारे में ऐसा कह दिया था जिसकी वजह से नाराजगी पैदा हो गई थी
हिमेश रेशमिया अपनी nezel voice के लिए मशहूर हुए थे |वह नाक से गाना गाते थे और आमतौर पर नाक से गाना गाने वालों को लोग पसंद नहीं करते लेकिन हिमेश को पसंद किया जाने लगा |उनके गाने सुपर हिट होने लगे लेकिन सब जानते थे कि वह नाक से गाना गाते हैं और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमेश रेशमिया से पूछ भी लिया गया कि आप नाक से गाना गाते हैं| इस पर उन्होंने अपनी तुलना आर डी बर्मन से कर ली| हिमेश ने कहा कि आरडी बर्मन साहब भी नाक से गाना गाया करते थे|
आशा भोंसले को हिमेश यह बात कतई पसंद नहीं आई कि उन्होंने अपनी तुलना आरडी बर्मन से कर ली उन्होंने legendry म्यूजिक डायरेक्टर सिंगर को नाक से गाने वाला बता दिया| इसी बात को लेकर आशा भोसले बेहद नाराज थी हिमेश रेशमिया से| इसी बात को लेकर जब आशा भोसले से पूछा गया कि हिमेश ने आर डी बर्मन को भी नाक से गाने वाला singer बताया है तो इसी बात पर आशा भोंसले ने गुस्से में कहा था कि उसे थप्पड़ मारना चाहिए |
हिमेश रेशमिया को जब यह बात पता चली कि आशा भोंसले ने उनके बारे में कहा है कि उसे थप्पड़ मारना चाहिए तो वह काफी चिंतित हो उठे थे उन्होंने जैसे तैसे करके आशा भोंसले से मुलाकात की और उनसे दिल से माफी मांगी |सिर्फ आशा भोंसले से ही नहीं बल्कि हिमेश ने खुलेआम इस बात का मलाल जाहिर किया कि उनसे गलती हो गई जो उन्होंने आर डी बर्मन की आवाज को nezel voice बता दिया|