Skip to content

Ashish Vidyarthi Film Struggle still going on

Ashish Vidyarthi Film Struggle still going on| 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं आशीष विद्यार्थी है लेकिन उनका मानना है कि अभी भी उनका Struggle जारी है अपनी जिंदगी में|

बहुत ही मंजे हुए कलाकारों में शुमार होता है आशीष विद्यार्थी का|film Drohkaal के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था और बहुत सारी फिल्में ऐसी है जिसमें उनके किरदार को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे यह किरदार और कोई कर भी नहीं सकता था आशीष विद्यार्थी के अलावा|

थिएटर से हमेशा लगाओ रहा आशीष विद्यार्थी का|दिल्ली में बहुत सालों तक थिएटर में काम करते रहे और फिर वहां से मुंबई का रुख किया| यहां पर आने के बाद में यह तो पता था कि काम मिल जाएगा लेकिन कब मिलेगा उसका कुछ अंदाजा नहीं था|

जब Ashish Vidyarthi मुंबई आए थे उस वक्त एक्टिंग के इतने प्लेटफार्म नहीं थे जीतने की आज मौजूद हैं |आज तो एक भीड़ सी मौजूद है जहां पर एक्टर अपना हुनर दिखा सकता है लेकिन आशीष विद्यार्थी के शुरुआती दौर में सिर्फ फिल्में हुआ करती थी और टीवी ना के बराबर हुआ करता था|

”Ashish Vidyarthi Film Struggle still going on”अपना हुनर दिखाने के लिए बहुत जगह ऑडिशन दिए

एक्टर के पास उस वक्त सिर्फ एक ही मौका होता था जहां वह अपना टैलेंट दिखा सकता था और वह था ऑडिशन|  Ashish Vidyarthi ने बहुत सी जगह पर ऑडिशन दिए जिन में वह बताते हैं कि महेश भट्ट भी शामिल है| महेश भट्ट ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था और वहां पहुंचकर आशीष विद्यार्थी ने उनके हाल में ऑडिशन दिया था|

विधु विनोद चोपड़ा जितना बड़ा नाम है ,जितना बड़ा वह काम करते हैं लेकिन आपको जान का हैरानी होगी कि उनका ऑफिस उतना ही छोटा है |उसे छोटे से ऑफिस में जहां पर मुश्किल से चार लोग खड़े हो सकते हैं, वहां पर Ashish Vidyarthi ने विधु विनोद चोपड़ा को ऑडिशन दिया था| अब इतनी कम जगह में किस तरह से मैनेज किया होगा आशीष विद्यार्थी ने यह तो वही जानते होंगे|

दीपक पाराशर को भी उन्होंने अपने स्ट्रगल टाइम पर ऑडिशन दिया था | उनके घर पर जाकर| इस तरह से तमाम नाम शामिल है जिनके घर पर या उनके ऑफिस में जाकर आशीष विद्यार्थी में अपना हुनर दिखाया था और उन्हें काम भी यही से मिला|

Ashish Vidyarthi मानते हैं कि उनका स्ट्रगल आज भी जारी है| ज्यादातर Ashish Vidyarthi को निगेटिव किरदार में ही देखा गया है और जिस तरह से ऑडियंस थक चुकी है उनको नेगेटिव में देखते-देखते, ठीक उसी तरह से आशीष विद्यार्थी भी खुद थक चुके हैं वही तरह के रोल करते-करते|

इसलिए अब वह सामने से लोगों को कॉल करते हैं|

प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर को कॉल करके अपने लिए कोई अच्छा रोल मांगते हैं |जो थोड़ा अलग हो ,अभी तक जो करते आ रहे हैं उससे अलग हो और जिसको करने में उन्हें अच्छा लगे, इसके लिए कोई शर्मिंदगी नहीं होती बल्कि वह अपने को एक सेल्समैन की तरह मानते हैं जो कभी भी किसी के भी इंकार से थकता नहीं है|

फिल्मों में जब आशीष विद्यार्थी को अपने हिसाब से रोल नहीं मिल रहे हैं तो उन्होंने अपना खुद एक नया यूट्यूब चैनल बना लिया| जहां पर वह अपने हिसाब से अपने वीडियो डाला करते हैं| इसके अलावा उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडियन और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी अपने को एस्टेब्लिश कर लिया है|

स्टैंड अप कॉमेडियन सुनकर थोड़ा सा अजीब लगता है कि आशीष विद्यार्थी जो कि हमेशा ही बहुत सीरियस और निगेटिव किरदारों में नजर आए हैं क्या वह कॉमेडी भी कर सकते हैं लेकिन उनके वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि वह हर तरह का किरदार कर सकते हैं फिर चाहे वह किसी को हंसाना हो या रुलाना हो|

अब तो आशीर्वाद विद्यार्थी सिंगर भी बन चुके हैं उन्होंने अपना एक एल्बम निकला है जिसका नाम है ”Sukoon Hai” इस एल्बम में उन्होंने अपनी आवाज दी है और इसमें कोई शक नहीं की गाना बहुत सुकून देता है सुनने पर|

इतना सब करने के बाद भी आशीष विद्यार्थी आज भी अपने को स्ट्रगलर समझते हैं| उनका मानना है कि उनका स्ट्रगल आज भी जारी है| पहले सिर्फ काम का स्ट्रगल हुआ करता था लेकिन आज के डेट में अच्छे काम को करने का स्ट्रगल चल रहा है|