असलम शेख की मुश्किल बड़ी पहले 12वीं पास अब आठवीं पास बताया| लोग तरक्की करते हैं लेकिन असलम शेख तरक्की के बजाय नीचे आते नजर आए पढ़ाई के मामले में |जहां लोग आठवीं के बाद नवी, दसवीं करते हैं तो वहीं पर असलम शेख के मामले में 12वीं से उतरकर आठवीं पर आ गए हैं|
दरअसल चुनाव से पहले सलम शेख ने एफिडेविट दिया जिसमें उन्होंने अपने को आठवीं पास बताया है |वह सब तो ठीक है लेकिन मामला वहां पर फंस गया जहां पर BJP ने ASLAM SHEIKH का 2009 का एफिडेविट लेकर सामने आ गई| जहां पर उन्होंने अपने को 12वीं पास बताया था|
2009 में election के दौरान चुनाव आयोग को AFFIDAVIT दिया था, उसके मुताबिक वह उस वक्त 12वीं पास थे| यानी कि अपने को 12वीं पास बताया था असलम शेख ने 2009 में चुनाव आयोग के सामने |अभी 2024 में उन्होंने election commission के सामने जो एफिडेविट दिया है उसमें उन्होंने अपने को आठवीं पास बताया है |यानी की 15 साल में असलम शेख 12वीं क्लास से आठवीं क्लास में पहुंच चुके हैं|
BJP भला कैसे निशाना ना साधती ”असलम शेख की मुश्किल बड़ी पहले 12वीं पास अब आठवीं पास बताया”
जब चुनाव करीब आते हैं तो हर पार्टी एक दूसरे पर निशाना साधती है और ऐसे में इस मुद्दे को लेकर बीजेपी काफी हमलावर है असलम शेख पर|
महाराष्ट्र कांग्रेस में सबसे बड़ा अगर कोई मुस्लिम चेहरा है तो वह है असलम शेर का और UDDHAV सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं असलम शेख| ASLAM SHEIKH Mumbai Malad पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन चुनाव से पहले उनका एक हलफनामा काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में आ गया है|
जिसमें उन्होंने अपने को आठवीं पास बताया है जबकि 2009 में उन्होंने अपने को 12वीं पास बताया था और इस बात को लेकर भाजपा अब यह कह रही है कि जो नेता अपनी पढ़ाई को लेकर झूठ बोल सकता है जनता से, तो वह जनता से सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे ही करेगा|
बीजेपी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जहां पर ASLAM SHEIKH पर निशाना साधा गया| जिसमें यह कहा गया कि आखिर असलम शेख ने यह कौन सा education system लाया है जिसमें लोग पढ़ाई करके आगे जाते हैं लेकिन वह तो पिछले 15 साल में 12वीं के बाद आठवीं में चले गए हैं |फिलहाल बीजेपी ने इस बात की शिकायत इलेक्शन कमिशन को की है|
फिलहाल खबर लिखे जाने तक असलम शेख की तरफ से कोई बयान नहीं आया है इस मामले में|