Skip to content

सोनू निगम पर हमला

सोनू निगम पर हमला शिवसेना के एमएलए के बेटे का हाथ बताया जा रहा है सोनू निगम पर हमले के पीछे

सोनू निगम पर हमला शिवसेना के एमएलए के बेटे का हाथ बताया जा रहा है सोनू निगम पर हमले के पीछे|जो सुन रहा है उसको हैरत हो रही है कि कैसे sonu nigam पर जानलेवा हमला किया गया| जब वह लाइव कंसर्ट कर रहे थे लाइव शो चल रहा था sonu nigam स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे थे तभी बताया जा रहा है कि शिवसेना के एमएलए के बेटे ने अपने कुछ साथियों के साथ sonu nigam पर हमला बोल दिया वह भी स्टेज पर पहुंचकर |

बताया जा रहा है कि sonu nigam के दो भाई भी उस वक्त वहां पर मौजूद थे जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया| वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि कैसे कुछ लोगों ने sonu nigam और उनके भाइयों पर हमला बोला उन्हें उठाकर नीचे फेंका |इस हमले में sonu nigam बाल बाल बच गए |उनके बॉडीगार्ड वहीं पर थे और बॉडीगार्ड ने sonu nigam को अपने घेरे में ले लिया था |जिससे हमलावर sonu nigam पर पूरी तरह हमला नहीं कर सके लेकिन उनके भाइयों को काफी चोटें आई हैं ऐसा बताया जा रहा है| sonu nigam से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि वह इस वक्त बात करने की स्थिति में नहीं है लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वह सेफ है उन्हें कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है|