Skip to content

अतुल अग्निहोत्री को नहीं मिली सीट बैठने के लिए

अतुल अग्निहोत्री को नहीं मिली सीट बैठने के लिए दूसरों के लिए छोड़नी पड़ी सीट

अतुल अग्निहोत्री को नहीं मिली सीट बैठने के लिए दूसरों के लिए छोड़नी पड़ी सीट/सलमान खान के बहनोई और एक्टर डायरेक्टर Atul Agnihotriजिन्होंने अपने फिल्मी कैरियर के शुरुआती दौर में काफी नाम कमाया था/ कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं /सलमान खान के साथ भी फिल्म Veergatiमें नजर आए थे/

फिल्म किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने फिल्म से जुड़े हर कलाकार को बुलाया था और सलमान के बुलाने पर हर कोई पहुंचा भी था जिसकी वजह से काफी कलाकार इकट्ठा हो गए थे ट्रेलर लॉन्च पर /काफी समय के बाद Atul Agnihotri भी पहुंचे थे सलमान खान की किसी फिल्म के प्रमोशन पर/ मुंबई के Juhuस्थित एक थिएटर में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च था और यहां पर अतुल अग्निहोत्री थिएटर के अंदर पहले आ गए उन्होंने थिएटर के अंदर कोने वाली एक सीट पकड़ ली और चुपचाप बैठ गए लेकिन जब फिल्म की स्टार कास्ट थिएटर के अंदर पहुंचने लगी तो फ्रंट्र की सीट कम पड़ने लगी जिसके चलते अतुल अग्निहोत्री को अपनी सीट भी छोड़नी पड़ी दूसरे कलाकारों के लिए/

ऐसा जरा कम ही देखा जाता है

की कोई एक्टर खासतौर से सलमान खान का बहनोई हो और उसे ड्यू रिस्पेक्ट ना मिले/ अतुल अग्निहोत्री के साथऐसे ही हुआ उन्हें कोई पूछ नहीं रहा था वह सीट छोड़कर खड़े हो गए तब भी किसी ने उनको अपनी सीट ऑफर नहीं की और किसी जेंटलमैन की तरह ही अतुल अग्निहोत्री सीट छोड़कर कहीं चले गए/

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया था लेकिन अतुल अग्निहोत्री बाद में कहीं नजर नहीं आ रहे थे/ यह कहना मुश्किल है कि वह भीड़ में कहीं खड़े थे या फिरइवेंट छोड़कर चले गए थे/ खास बात तो यह है कि सलमान खान ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया की अतुल अग्निहोत्री जो कि उनके बहनोई हैं वह कहीं नजर नहीं आ रहे जबकि शुरुआत में तो वह दिखाई दे रहे थे/

अतुल अग्निहोत्री शुरुआत में हॉल में मौजूद मीडियाकर्मियों औरदूसरे लोगों के वीडियो बनाते दिखाई दे रहे थे ऐसा लग रहा था कि यह वीडियो सलमान खान को दिखाएंगे कि उनके इवेंट पर कितने लोग मौजूद थे/