आयशा टाकिया एंबेरेसमेंट का शिकार हुई थी ठीक उसी तरह जिस तरह से हाल ही में डेजी शाह हुई
आयशा टाकिया एंबेरेसमेंट का शिकार हुई थी ठीक उसी तरह जिस तरह से हाल ही में daisy shah हुई|सोशल मीडिया पर आज की डेट में कुछ भी वायरल हो जाता है जिससे सेलिब्रिटी को एंबेरेसमेंट का सामना करना पड़ता है|हाल ही में डांसर एक्ट्रेस डेजी शाह की सैंडल का strap टूट गया जब वह एक पार्टी को अटेंड करने पहुंची थी|
वहां पर paparazi पहले से ही मौजूद थे और उन्होंने इस मौके को अपने कैमरे में जमकर कैद किया |उसके बाद डेजी शाह कि वह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल की | खूब व्यूज बटोरे यह कहते हुए की डेजी शाह हुई एंबेरेसमेंट का शिकार |
ऐसे मौके पर भला daisy shah कुछ कर भी नहीं सकती थी क्योंकि जब वह पोज दे रही थी चलते चलते तभी उनके sandal का strap निकल गया और बात का बतंगड़ बन गया| वैसे देखा जाए तो इसमें daisy shah की भला क्या गलती यह तो किसी के साथ भी कहीं भी हो सकता है|
फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐसे कुछ हुआ था ayesha takia के साथ
जिस तरह से डेजी शाह के साथ हुआ उससे भी ज्यादा खराब तरीके से ayesha takia के साथ हुआ था जब वह अपनी फिल्म वांटेड को प्रमोट करने पहुंची थी एक न्यूज़ चैनल में
फिल्म वांटेड में सलमान खान के साथ आशा टाकिया नजर आई थी| जिससे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था |इसी फिल्म को प्रमोट करने के लिए प्रभु देवा और आशा टाकिया एक न्यूज़ चैनल में पहुंचे थे |वहां पर जब आशा टाकिया पहुंची तो कॉरिडोर में चलते-चलते अचानक से उनके उनकी स्लीपर का तलवा निकलकर कॉरिडोर में दौड़ने लगा| यानी कि उनकी स्लिपर से तलवा निकल गया था और आशा टाकिया की के पैर में सिर्फ sleeper का ऊपरी हिस्सा रह गया था|
उस वक्त वहां पर आशा टाकिया को लेने के लिए चैनल्स के भी कई लोग मौजूद थे
ऐसे में काफी एंबारएसिंग situation हो गई थी आशा टाकिया के लिए क्योंकि उनके चप्पलों का तला निकल गया था| वैसे यह सिचुएशन अगर आम इंसान के साथ भी हो तो उसके लिए भी काफी एंबेरेसमेंट होता है क्योंकि ऐसा लगता है कि उसने कोई सस्ती चप्पल ले ली होगी जिसकी वजह से उस का तला निकल गया|
फिर यहां तो मामला एस्टाब्लिशड एक्ट्रेस कथा का था जिनके लिए हर आम इंसान यह सोचता है कि वह लोग बहुत बेहतरीन तरीके की शॉपिंग करते हैं और ऐसा कुछ नहीं खरीदते जो जल्दी खराब हो सके |आयशा टाकिया के साथ जब यह मामला पेश आया तो उनको थोड़ी एंबेरेसमेंट हुई थी जाहिर है क्योंकि उस वक्त वह अकेली नहीं थी बल्कि चैनल्स कि और भी लोग वहां मौजूद थे लेकिन वहां मौजूद लोगों ने ऐसा जाहिर किया जैसे कुछ हुआ ही ना हो उन्होंने किसी भी तरह से आशा टाकिया को इस बात का एहसास नहीं होने दिया की जिससे वह एंबेरेस होती
बाद मैं आशा टाकिया के बॉय ने जल्दी से नीचे जाकर कार से दूसरी sleeper ले आया आशा टाकिया के लिए|