Ayodhya Temple History
Ayodhya Temple History पर बनेगी डॉक्युमेंट्री और इस डॉक्यूमेंट्री को बनाएंगे मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन/साउथ के मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन जिन्होंने बॉलीवुड में भी बहुत सारी कॉमेडी फिल्में बनाई है/
उनकी तक़रीबन सारी फिल्में हिट साबित हुई है /अब वह तैयारी कर रहे हैं डॉक्यूमेंट्री बनाने की Ayodhya Temple की History पर/ अयोध्या टेंपल पर जो डॉक्यूमेंट्री प्रियदर्शन बनाने जा रहे हैं उसमें Ayodhya Temple की History दर्शई जाएगी / जिसकी शुरुआत डॉक्यूमेंट्री में दिखाई जाएगी 1983 से/
यह पहला मौका होगा प्रियदर्शन के लिए जब वह किसी डॉक्यूमेंट्री पर काम करेंगे/ आज तक उन्होंने कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं बनाई है /हमेशा फिल्में बनाते हैं लेकिन यह पहली बार होगा जब वह डॉक्यूमेंट्री बनाएंगे और वह भी अयोध्या मंदिर पर/
इसके लिए प्रियदर्शन ने काफी तैयारी करनी शुरू कर दी है क्योंकि उन्हें पता है कि उन्होंने अभी तक कोई डॉक्यूमेंट्री शूट नहीं की है और फिल्म शूट करना और डॉक्यूमेंट्री शूट करना दोनों काफी अलग काम है क्योंकि एक दुनिया ख्वाबों खयालों की है और एक हकीकत की/
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन एक बार फिर होंगे साथ
तकरीबन 14 साल के बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन फिर से साथ में काम करने के लिए तैयार है और इस बार प्रियदर्शन अक्षय कुमार को लेकर हॉरर कॉमेडी बना रहे हैं/
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने साथ में 6 फिल्में की हैं और यह उनकी सातवीं फिल्म होगी साथ में खास बात यह है कि अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन ने जितनी भी फिल्में बनाई है सब की सब सुपर डुपर हिट साबित हुई है/
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार आखरी बार एक साथ नजर आए थे फिल्म खट्टा मीठा में जो की 2010 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है/
जीस हॉरर कॉमेडी को priyadarshan अक्षय कुमार को लेकर डायरेक्ट करने वाले हैं वह कोई सीक्वल नहीं है किसी फिल्म का क्योंकि लोगों को ऐसा लग रहा है कि शायद भूल भुलैया की तर्ज पर ही हॉरर कॉमेडी बनाने जा रहे हैं/
priyadarshan ने क्लियर कर दिया कि वह कोई भूल भुलैया या किसी और फिल्म से इंस्पायर होकर यह फिल्म नहीं बनने जा रहे हैं बल्कि यह फिल्म एक ओरिजिनल कहानी है जो की कहीं ना कहीं रियलिटी को छुती है/
फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है लेकिन इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर महीने में शुरू हो जाएगी और वैसे देखा जाए तो अक्षय कुमार को इस वक्त सख्त जरूरत है एक बड़ी हिट की क्योंकि अक्षय कुमार पिछले कई सालों से सिर्फ फ्लॉप फिल्में ही देते आ रहे हैं और ऐसे में उन्हें एक हिट की दरकार है/
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने इससे पहले Hera Pheri, Bhagam Bhaag,De Dana Dan,Khatta meetha,Garam Masala,Bhool Bhulaiyaa जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है/
Prepare them for the Future
DOBOT Magician Educational Model Arm http://magicianeducationalarm5.com/.
Comments are closed.