करण जौहर पार्टी बैन करो: ट्विंकल खन्ना ने किया खुलासा कहा करण को बैन करो
करण जौहर पार्टी बैन करो: ट्विंकल खन्ना ने किया खुलासा कहा करण को बैन करो, फ्री की शराब, चमकती स्कर्ट को बैन करो|
50th बर्थडे पार्टी करण जौहर ने सेलिब्रेट की जिसमें बॉलीवुड की ज्यादातर हस्तियां मौजूद थी| करण की पार्टी की खास बात यह थी कि कोई भी एक्टर ऐसे कपड़े नहीं पहने था जो कहीं से भी खुले हो| वही कोई भी ऐसी एक्ट्रेस नहीं दिखी जिसके कपड़े कहीं ना कहीं से खुले ना हो और इसी बात पर ट्विंकल खन्ना ने तंज करते हुए लिखा अपने सोशल अकाउंट पर की चमकती स्कर्ट फ्री की शराब और करण की पार्टी बैन करो
सोशल अकाउंट पर ट्विंकल खन्ना ने लिखा की पार्टी में उन्होंने इतनी शराब पी रखी थी कि उसका हैंगओवर नहीं उतर रहा उन्होंने यह भी लिखा कि शराब पीकर उन्होंने पार्टी में कुछ गलत तो नहीं कर दिया वैसे किसी को क्या पता चलेगा क्योंकि सभी ने पी रखी थी|
करण जौहर की बर्थडे पार्टी पर सब ने खूब डांस किया
करण जौहर की बर्थडे पार्टी पर सब ने खूब डांस किया खाना पीना भी जमकर हुआ| दिल खोलकर सब ने एंजॉय किया| काफी देर रात तक पार्टी चलती रही और इस पार्टी का हिस्सा ट्विंकल खन्ना भी थी जिन्होंने हर किसी को चौंका दिया जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की और साथ ही लिखा कि वह साल में कभी पार्टी में जाती हैं तो उनका का बुरा हाल हो गया |नमसतक है उन लोगों के लिए जो हर हफ्ते पार्टी करते हैं|करण जौहर की पार्टी में ट्विंकल खन्ना अकेले ही नजर आई थी अक्षय कुमार उनके साथ नहीं थे| वैसे भी अक्षय किसी भी पार्टी में नहीं जाते क्योंकि बॉलीवुड की पार्टी देर से शुरू होती हैं और उस वक्त अक्षय सो चुके होते हैं उन्हें जल्दी सोना और जल्दी उठना पसंद है इस लिहाज से ट्विंकल खन्ना अकेले ही पहुंची थी करण जौहर की पार्टी में|
ट्विंकल खन्ना करण जोहर बचपन से दोस्त हैं एक साथ बोर्डिंग में पढ़े हैं इसलिए ट्विंकल ना चाहते हुए भी करण की पार्टी में शामिल हुई थी|
पार्टी के लिए फिल्मी सेट जैसा लगाया गया था
करण जौहर की पार्टी कोई आम बर्थडे पार्टी नहीं थी बल्कि किसी फिल्मी सेट से कम नहीं था व्हेनयू पार्टी का| काफी लैविश पार्टी थी, जहां पर हर चीज मौजूद थी जो पार्टी में होती है| हर एक्टर ने खूब इंजॉय किया करण जौहर के साथ नीतू कपूर, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह डांस कर रहे थे|शाहरुख खान, काजोल भी अपने हिट गानों पर नाच रहे थे शायद ही कोई ऐसा एक्टर बचा हो पार्टी में जो नाच गा ना रहा हो|