Skip to content

बप्पी लहरी का निधन मुंबई में

बप्पी लहरी का निधन मुंबई में हुआ 69 साल की उम्र में ली आखिरी सांस.

बप्पी लहरी का निधन मुंबई में हुआ 69 साल की उम्र मे ली आखिरी सांस मुंबई के अस्पताल में बप्पी लहरी ने अपनी आखिरी सांस ली अचानक से तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अपनी जिंदगी की आखिरी सांस मिली इससे पहले पिछले साल में कोविड-19 हल्के से लक्षण होने पर एहतियात के तौर पर अस्पताल में एडमिट किया गया था जहां उन्हें कुछ दिन ऑब्जरवेशन में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई थी.

पिछले तकरीबन 1 महीने से बप्पी लहरी की तबीयत खराब चल रही थी जिसके चलते हैं वह हॉस्पिटल में एडमिट थे और उन्हें मंडे को ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था लेकिन अचानक से ट्यूसडे को उनकी तबियत एक बार फिर बिगड़ी जिसके बाद उनका इलाज कर रहे डॉक्टर को फोन करके घर बुलाया गया उनकी हालत देखने के बाद डॉक्टर ने उन्हें वापस हॉस्पिटल में एडमिट करने की एडवाइज दी और उसके बाद बप्पी लहरी को मुंबई की क्रिटी केयर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया डॉक्टर से उनके निधन की वजह वैसे ओएसए (OSA)यानी कि ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया बताया.

डिस्को किंग के नाम से मशहूर थे

डिस्को किंग के नाम से मशहूर थे बप्पी लहरी 7080 के दशक में बप्पी लहरी की आवाज खूब गूंजी डिस्को डांसर और शराबी के गाने बहुत मशहूर हुए मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर का गाना आज भी सबके दिलों पर राज करता है संजय दत्त पर फिल्माया गया गाना तम्मा तम्मा ने भी अपने वक्त में सारे रिकॉर्ड तोड़े थे बप्पी लहरी ने 2020 में आई फिल्म बागी 3 मैं बंकस बंकस भनाकस गाना गाया था.

सलमान खान के शो बिग बॉस में भी वह नजर आए थे अपने ग्रैंडसन स्वास्तिक के गाने बच्चा पार्टी को प्रमोट करने के लिए.