Skip to content

बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार कल होगा

बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार कल यानी कि 17 फरवरी को मुंबई में किया जाएगा.

बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार कल यानी कि 17 फरवरी को मुंबई में किया जाएगा बेटे बप्पा का हो रहा है इंतजार.

बप्पा लहरी जो की लॉस एंजेलिस में इस वक्त है उन्हीं का इंतजार किया जा रहा है. बप्पा लहरी के आने के बाद बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा. बप्पा लहरी लॉस एंजेलिस से उड़ान भरेंगे और माना जा रहा है कि कल मिड मॉर्निंग में मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे ..बप्पा किसी ऑफिशियल वर्क से लॉस एंजेलिस में थे और अपने पिता बप्पी लहरी के निधन की खबर सुनते ही वह वापस इंडिया आ रहे हैं और उन्हीं का इंतजार परिवार कर रहा है.

पिता बप्पी लहरी की तरह ही बप्पा लहरी ने भी संगीत की दुनिया में अपना कैरियर बनाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी .लेकिन बप्पी लहरी की संगीत की विरासत को उनके ग्रैंडसन SWASTIK ने जारी रखा और swastik के कई म्यूजिक वीडियोस लांच हुए जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और कहीं उसकी आवाज को बप्पी लहरी की आवाज से भी मिलाया गया.

10 दिन के अंतराल पर दो संगीत की महान हस्तियां दुनिया को अलविदा कह गई.

6 फरवरी को लता मंगेशकर का निधन हुआ और 16 फरवरी को बप्पी लहरी का निधन हुआ.. 10 दिन के अंतराल पर बॉलीवुड की दो नायाब आवाजों ने दुनिया को अलविदा कह दिया.लता मंगेशकर का बप्पी लहरी की जिंदगी में बड़ा मुकाम था. बप्पी लहरी हमेशा ही लता मंगेशकर को अपना मेंटोर कहते थे ,उनका मानना था कि अगर लता मंगेशकर ने उनका साथ ना दिया होता तो कभी भी मुंबई में सफल नहीं हो सकते थे.

बप्पी लहरी ने जब अपना पहला गाना कंपोज किया बंगला भाषा में तो उसको लता मंगेशकर ने ही अपनी आवाज दी थी .बप्पी लहरी का सफर लता मंगेशकर के साथ शुरू हुआ था.बप्पी लहरी माता पिता के साथ कोलकाता में रहते थे और उनके फादर म्यूजिक कंपोज किया करते थे तो बप्पी लहरी बताते हैं कि जब उनकी उम्र 4 साल थी तब उन्होंने पहली बार लता मंगेशकर को अपने घर पर देखा था और लता दीदी की गोद में खिंचाई हुई उनकी फोटो भी उनके पास है.

और इत्तेफाक देखिए की लता मंगेशकर के दुनिया से अलविदा कह जाने के 10 दिन के बाद खुद बप्पी लहरी भी दुनिया को अलविदा कह गए.