Skip to content

भाभी जी घर पर हैं मैं neha pendse को बदला जाएगा !

भाभी जी घर पर हैं मैं neha pendse को बदला जाएगा, उनकी जगह एक्ट्रेस शिना दास या फिर फ्लोरा सैनी बनेगी नई भाभी !

”भाभी जी घर पर हैं” मैं neha pendse ने कुछ महीने पहले ही एंट्री ली थी लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि neha की जगह एक्ट्रेस शीना दास या फिर फ्लोरा सैनी को नई भाभी के रूप में पेश किया जाएगा..

काफी दिनों से खबरें चल रही थी कि neha pendse को ”भाभी जी घर पर हैं” सीरियल से रिप्लेस किया जा रहा है, उसके पीछे दोनों तरफ से तर्क सामने आ रहे हैं neha की तरफ से भी और मेकर्स की तरफ से भी.

मेकर्स की तरफ से कहा जा रहा है की नेहा बहुत ज्यादा कॉर्पोरेट नहीं कर रही है सेट पर. सींस में चेंजेज लाने की कोशिश करती हैं.. दूसरे एक्टर्स के साथ सींस में gel नहीं हो रही है. जिसकी वजह से कैरेक्टर के परफॉर्मेंस पर असर पड़ रहा है.

वहीं दूसरी तरफ neha pendse की तरफ से जो बात सामने आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि उनके किरदार को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं मिल रही है.. एपिसोड में बहुत ज्यादा कुछ करने को नहीं मिल पा रहा है नेहा को.. इसके अलावा शूटिंग सेट काफी दूर लगा हुआ है. ”भाभी जी घर पर हैं” का सेट नए गांव ईस्ट में भजन डेरी के पास लगा हुआ है. जो कि शहर से काफी दूर है.. अपने ट्रेवल को लेकर भी काफी ज्यादा परेशान है नेहा ..इसके अलावा बताया जा रहा है कि नेहा का मेकर्स के साथ 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट था जो कि अब खत्म होने पर आ रहा है इसकी वजह से neha pendse  सीरियल को छोड़ रही है..

पहले भी बदले हैं किरदार.

पहले भी बदले हैं किरदार ”भाभी जी घर पर हैं” मैं इससे पहले भी भाभी जी का किरदार निभा रही शिल्पा शिंदे ने विवादों के चलते हैं इस सीरियल को छोड़ा था और शिल्पा शिंदे के सीरियल छोड़ने के बाद उनकी जगह दूसरी एक्ट्रेस को लिया गया.

नेहा पेंडसे ने सौम्या टंडन को रिप्लेस किया था जो कि गोरी मेम के नाम से मशहूर थी.. सौम्या टंडन ने काफी सालों तक गोरी मेम के किरदार को बखूबी निभाया था और उसके बाद अपनी प्रेगनेंसी और दूसरी बातों के चलते हैं उन्होंने इस सीरियल को छोड़ दिया था और उनकी जगह neha को लिया गया था लेकिन एक बार फिर गोरी मेम का चेहरा बदलता नजर आ रहा है. अब यह नया चेहरा शीना दास या फ्लोरा सैनी किस के रूप में होगा यह वक्त बताएगा.