भारती सिंह का दर्द छलका अपने बच्चे को लेकर जो 3 अप्रैल को born हुआ है.
भारती सिंह का दर्द छलका अपने बच्चे को लेकर जो 3 अप्रैल को born हुआ है.भारती सिंह को बच्चे से अलग होना पड़ा जो कि सिर्फ 12 दिन का है.. आखिर क्या वजह है कि मां बनने के बाद भारती को अपने बच्चे से अलग होना पड़ा.
कॉमेडी की दुनिया में यूं तो मेल कॉमेडियन का बोलबाला है लेकिन अकेली भारतीय सिंह ऐसी कॉमेडियन है जो फीमेल होते हुए भी सब पर भारी हैं अपनी कॉमेडी के जरिए..कॉमेडी में कहते हैं कि टाइमिंग बहुत इंपॉर्टेंट होती है. भारती सिंह की टाइमिंग, कॉमेडी में जबरदस्त है इसीलिए उनकी के हर एक्ट में लोगों को हंसी आ जाती है.
सबको हर वक्त हंसाने वाली भारतीय खुद आंसू बहा रही है.. बेहद दुखी रहती है है अपने बच्चे की याद उन्हें बहुत सताती है.
अपने न्यूली बोर्न बेबी को घर पर छोड़ कर काम पर निकलना पड़ता है भारती को जिसकी वजह से बेहद दुखी हैं.3 अप्रैल को भारतीय सिंह ने बेबी बॉय को जन्म दिया था और 12 दिन के बाद ही भारती वापस रियल्टी शो ”हुनरबाज देश की शान” के सेट पर पहुंच गई.
डिलीवरी के सिर्फ 12 दिन के बाद ही भारती का सेट पर पहुंचना सभी को चौंकाने वाला था क्योंकि किसी ने एक्सपेक्ट नहीं किया था.भारतीय इतनी जल्दी रियलिटी शो के सेट पर लौटेगी लेकिन भारती अपने काम को हमेशा तवज्जो देती हैं.. इसीलिए उन्होंने डिसाइड किया कि वह अपने काम को छोड़ेंगी नहीं बल्कि उसको रिज्यूम करेंगी.
बड़ा चैलेंज है बच्चे को घर पर छोड़ना.
किसी दूसरी मां की तरह भारतीय सिंह के लिए भी एक बड़ा चैलेंज है न्यूली बोर्न बेबी को घर पर छोड़ कर काम पर जाना है.. यही वजह है कि घर से निकलते वक्त भारती काफी इमोशनल हो जाती है और घर से लेकर शूटिंग सेट तक पहुंचते हुए रास्ते में कई बार भारती रोती है क्योंकि वह जानती हैं कि उनका बच्चा अभी सिर्फ 12 दिन का है और उसको इस तरह से घर पर अकेले छोड़कर जाना उनके लिए बेहद कष्टदायक है.
भारती का कहना है कि एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते हैं वह घर पर ना रहते हुए भी अपने बच्चे के साथ रहती हैं, उन्होंने घर पर कैमरे लगा रखे हैं जिससे वह अपने बच्चे पर नजर रखती हैं.. वैसे घर पर नानी भी है दादी भी ,जो उनके बच्चे को हर वक्त अपनी देखरेख में रखती हैं और बच्चे के दूध का इंतजाम भारती घर से करके निकलती है ..वह अपने बच्चे के लिए दिन भर का दूध पंप (pump)करके निकलती है जो की बच्चे के लिए काफी होता है दिनभर मैं.
नाराज हो जाति है भारतीय जब कोई कहता है कि उनका बेटा हर्ष से मिल रहा है.. इस पर वह कहती है कि 9 महीने हमने उसको अपने शिकम में रखा भला हर्ष से कैसे मिल सकता है ..जब वह सोता है तो बिल्कुल मेरे जैसा लगता है और जब वह जागता है तब वह हर्ष से मिलता है.