Skip to content

समीर वानखेड़े को बड़ा झटका,बार लाइसेंस रद्द.

NCB के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखड़े को बड़ा झटका मिला जब उनके बार के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया.

समीर वानखेड़े के बार लाइसेंस को रद्द कर दिया गया.. ठाणे जिलाअधिकारी ने समीर वानखेड़े के बार लाइसेंस को रद्द कर दिया.. मुंबई से सटे नवी मुंबई इलाके में समीर का सद्गुरू होटल एंड बार है.. जो कि काफी समय से चला आ रहा है.. प्राप्त जानकारी के अनुसार समीर वानखेड़े के नाम पर लाइसेंस उस वक्त लिया गया था जब उनकी उम्र 18 साल से कम थी ..

थाने के कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने नवी मुंबई में समीर वानखेडे के सद्गुरू होटल एंड बार को दिए गए बार लाइसेंस को रद्द किया.. जिसके पीछे वजह थी कि वानखेड़े ने 1997 मे लाइसेंस दायर करते वक्त अपनी उम्र को गलत तरीके से पेश किया था और मध निषेध अधिनियम की धारा 54 के तहत कार्रवाई की गई.. कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने बार के लाइसेंस को रद्द करने का 6 पेज का आदेश जारी किया..  बार को हल्के शराब, और शराब की इजाजत दी गई थी..

बहुत ही कम लोग जानते थे कि समीर वानखेडे के नाम पर बार लाइसेंस भी है और उनका होटल एंड बार नवी मुंबई में चलती हालत में है बार लाइसेंस के मुद्दे को एनसीपी नेता नवाब मलिक ने उठाया था नवाब मलिक नहीं आपत्ति जताई थी और इस मुद्दे को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया था उसी के बाद से इस दिशा में तहकीकात शुरू हो गई थी जिसका नतीजा बार लाइसेंस के रद्द होने के रूप में सामने आया..

समीर वानखेडे और उनसे जुड़ी हुई सुर्खियां.

पिछले काफी समय से समीर वानखड़े सुर्खियों में रहे खासतौर से जब शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया और वह पूरा ऑपरेशन समीर वानखेड़े की देखरेख में किया गया उसी के बाद से समीर वानखड़े सुर्खियों में रहने लगे लेकिन इस बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा था नवाब मलिक ने समीर वानखेडे के जाति प्रमाण पत्र से लेकर उनके निकाह तक की तमाम जानकारियां सोशल मीडिया पर साझा की जिसके बाद से समीर वानखड़े और नवाब मलिक के बीच एक अनडिक्लेयर्ड वार शुरू हो गई