आर्यन खान ड्रग्स मामले में हुआ बड़ा खुलासा बड़ी साजिश का हुआ भंडाफोड़..
आर्यन खान ड्रग्स मामले में हुआ बड़ा खुलासा, बड़ी साजिश का हुआ भंडाफोड़ ..आर्यन को फसाने की हुई नाकाम कोशिश..
धुले जिले के शिरपुर में रहने वाले विजय पगारे ने किया बड़ा खुलासा, बताया किस तरह से आर्यन खान को फंसाने का हुआ पूरा मामला और इस पूरे मामले में हर वक्त विजय पगारे भी रहे मौजूद ..विजय पगारे ने सुनील पाटिल, भानुशाली, किरण गोसावी के साथ-साथ पूजा ददलानी का नाम भी लिया पूरी साजिश में..
विजय पगारे जो कि धुले जिले के शिवपुर में रहता है. उसने बताया कि किस तरह से पूरी साजिश का ताना-बाना बुना गया..
आर्यन खान को फसाने के लिए काफी वक्त से जाल बिछाया जा रहा था और इस साजिश का बड़ा हिस्सा था सुनील पाटिल, भानुशाली, किरण गोसावी.
विजय पगारे का बहुत बड़ा पैसा सुनील पाटिल के पास फंसा हुआ था और अपने पैसे की उगाही के लिए ही दिन-रात विजय पगारे सुनील पाटिल के साथ ही चल रहा था, यहां तक कि उसने एक टैक्सी 24 घंटे के लिए hire कर रखी थी जो कि करीब 2 महीने से उसके साथ ही थी और वह हर वक्त सुनील पाटिल के साथ ही रह रहा था, जिससे उसका पैसा वापस मिल सके.. इसी वजह से उसने आर्यन खान ड्रग्स मामले में जो षड्यंत्र रचा गया, उसकी पल-पल की कहानी विजय पगारे जानता है..विजय पगारे के बयान से पूरा षड्यंत्र सामने आ गया और आर्यन खान ड्रग्स मामले में आ गया एक और नया मोड़..
विजय पगारे का वीडियो जरूर सुनिए
पूजा डडलानी षड्यंत्र का हिस्सा थी !
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी भी क्या इस पूरे षडयंत्र का हिस्सा थी या फिर वह डील कर रही थी फिरौती में ..जिस तरह से विजय पगारे ने अपने वीडियो में पूजा डडलानी का नाम लिया उससे अभी तक क्लियर नहीं हो पा रहा की पूजा डडलानी भी इस पूरे षडयंत्र का हिस्सा थी या फिर पूजा, भानुशाली के साथ होटल में 18 करोड़ की उगाही की पहली किस्त 50lakh की शक्ल में देने पहुंची थी..
आर्यन खान ड्रग्स मामले में जिस तरह से परत दर परत खुल रही है उससे साफ होता जा रहा है कि आर्यन खान को सिर्फ पैसे के लिए फसाया गया और यह भी साफ हो रहा है कि कैसे एक सेल्फी ने पूरे केस को उजागर कर दिया, किरण गोसावी ने आर्यन खान के साथ जो सेल्फी ली थी.. उसको जो वायरल किया था, उसी एक सेल्फी ने पूरे केस को आईने की तरह साफ कर दीया..
आर्यन खान के मामले में 18 करोड़ के बात जो सबसे पहले प्रभाकर सेल ने कही थी.. जिसमें उसने बताया था कि किरण गोसावी और sam dsouza को उसने किस तरह से 18 करोड़ लेने और उसमें से आठ करोड़ समीर वानखड़े को देने की बात सुनी थी और अब विजय पगारे के बयान से और पुख्ता होता जा रहा है की पूरा मामला सिर्फ शाहरुख खान से उगाही का था..