Skip to content

दिल्ली में लेबर एवं श्रमिकों के लिए बड़ी राहत

Whatsapp Image 2024 05 29 At 3.18.29 Pm

दिल्ली में लेबर एवं श्रमिकों के लिए बड़ी राहत

दिल्ली में लेबर एवं श्रमिकों के लिए बड़ी राहत /भीषण गर्मी ने अपना चारों तरफ तांडव मचा रखा है /कई जगहों पर गर्मी ने 100 साल से ऊपर का रिकॉर्ड तोड़ा है/ ऐसा लग रहा है कि मानो सूरज देवता किसी बात से नाराज हो गए हो और वह सबक सिखाने में उतर आए हैं/

हर तरफ गर्मी से त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है/ लोगों को एक पल भी चैन नहीं मिल रहा/ ना घर में ना बाहर/ हर तरफ बस एक ही जिक्र चल रहा है और वह है भीषण गर्मी का/

सबसे बड़ी मुसीबत लेबर एवं श्रमिकों के लिए है जो दिन भर धूप में काम कर रहे हैं/ उनकी रोजी-रोटी धूप से जुड़ी हुई है/ बहुत सारे मजदूर और श्रमिकों को धूप में काम करना पड़ रहा है/ ऐसे में दिल्ली में लेबर एवं श्रमिकों को बड़ी राहत दी गई है/

Whatsapp Image 2024 05 29 At 3.18.29 Pm (1)

दिल्ली में 12 से 3:00 तक संवेतन छुट्टी का ऐलान किया गया है

दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है रोज गर्मी का पारा अपने नए मुकाम को छू रहा है/ ऐसी भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने लेबर एवं श्रमिकों के लिए दोपहर में 12:00 से दोपहर के 3:00 बजे तक संवेतन छुट्टी रखने का आदेश दिया है/ यानी की 12 से 3 बजे तक लेबर जो आराम करेंगे उसमें उनका वेतन नहीं काटा जाएगा/

दोपहर 12:00 बजे से लेकर 3:00 तक गर्मी अपने चरम सीमा पर रहती है/ सूरज उस वक्त पूरी आग उगल रहा होता है और इस भीषण गर्मी को देखते हुए ही दिल्ली के उपराज्यपाल ने मजदूर श्रमिकों को राहत देते हुए उन्हें 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक काम ना करने का आदेश दिया है, जिसमें उनका वेतन कटा नहीं जाएगा/

दिल्ली के उपराज्यपाल ने कंस्ट्रक्शन साइट पर जहां पर श्रमिकों और लेबर काम कर रहे हैं वहां पर पर्याप्त मात्रा में पानी रखने और नारियल पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और उन्होंने बस स्टैंड्स पर भी घड़े में साफ पानी रखने के निर्देश दिए हैं/

Whatsapp Image 2024 05 29 At 3.18.30 Pm

स्कूल में छात्राएं हुई बेहोश

गर्मी का प्रकोप जारी है और ऐसे में बहुत सारे स्कूलों में छुट्टियां दी गई हैं और स्कूल की टाइमिंग्स में बदलाव किए गए हैं/ वहीं पर मामला सामने आया है बेगूसराय का जहां पर सरकारी स्कूल में तकरीबन 14 छात्राएं बेहोश हुई गर्मी की वजह से/ जिसके चलते वहां पर अफरी तफरी का माहौल बन गया/ इन छात्रों को वहां के PAC में इलाज के लिए भर्ती कराया गया/