बिपाशा बासु को बेटी की ख्वाहिश जल्द बनने वाली है मां
बिपाशा बासु को बेटी की ख्वाहिश जल्द बनने वाली है मां अपने आने वाले बच्चे को शुरू से ही she कहकर पुकारती हैं|
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बासु जल्दी पैरंट्स बनने वाले हैं और बेहद एक्साइटेड हैं |दोनों को है बेटी की ख्वाहिश लेकिन बिपाशा का कहना है कि जो भी आए उन्हें खुशी होगी बेटी हो या बेटा लेकिन अगर दिल से पूछे तो बेटी की ख्वाहिश ज्यादा है|
पिछले काफी समय से बिपाशा बासु ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले रखा था और वह motherhood के लिए तैयारी कर रही थी उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी सब से छुपा कर रखी थी और अब जल्दी वह मां बनने वाली हैं उन्होंने फोटोशूट के जरिए अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया |
हमेशा काफी फिट रहती हैं बिपाशा उनकी एक्सरसाइज के वीडियोस viral रहते हैं लेकिन अपनी प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें मना था exercise करना क्योंकि डॉक्टर ने उन्हें एडवाइज किया था कि वह rest ज्यादा करें और एक्सरसाइज ना करें इसलिए बिपाशा ने काफी वेट गेन किया है|
करण सिंह ग्रोवर ने काफी मदद की प्रेगनेंसी के दौरान बिपाशा की| बिपाशा बताती है कि करण ने घर संभाला, काम संभाला, उन्हें संभाला एक आइडियल हस्बैंड की तरह उन्होंने बिपाशा का ख्याल रखा|
40 प्लस पर मां बनना किसी चैलेंज से कम नहीं
बिपाशा बासु का कहना है 40 प्लस होने पर मां बनना किसी चैलेंज से कम नहीं लेकिन यह उनकी और करण सिंह ग्रोवर का डिसीजन था देर से पैरंट बनने का जब उन्हें लगा की वह मेंटली प्रिपेयर है पैरंट्स बनने के लिए तब उन्होंने मदरहुड attain किया|
सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा गया बिपाशा के लिए कि अब उन्हें काम नहीं मिल रहा घर पर बैठी है लेकिन बिपाशा ने सब क्लियर कर दिया की प्रेगनेंसी की वजह से वह कोई असाइनमेंट नहीं ले रही थी लेकिन उनका मानना है कि वह मां बनने के बाद जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में लौटेगी और वापस अपने रूटीन में आ जाएंगी|