करण जौहर एक्सटॉर्शन लिस्ट में बिश्नोई गैंग के बड़ा खुलासा सामने आया
करण जौहर एक्सटॉर्शन लिस्ट में बिश्नोई गैंग के बड़ा खुलासा सामने आया सिद्धेश कांबले द्वारा
पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक सदस्य सिद्धेश कांबले जिसे महाकाल के नाम से भी लोग जानते हैं या यूं भी कह सकते हैं कि वह अपने गैंग में महाकाल के नाम से मशहूर है और यह नाम उसको लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने दिया है उसकी बर्बरता और उसके द्वारा किए गए कांडो को देखते हुए उसे यह बिश्नोई गैंग ने खिताब दिया है|
सूत्रों के मुताबिक सिद्धेश कांबले से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एक्सटॉर्शन (extortion) लिस्ट में करण जौहर का नाम भी शामिल है| आने वाले वक्त में करण जौहर से भी एक्सटॉर्शन (extortion) किया जा सकता था|
पुलिस ने करण जौहर एक्सटॉर्शन की बात को लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है| पुलिस ऑफिशल्स का मानना है कि अक्सर गैंगस्टर पब्लिसिटी पाने के लिए इस तरह की बातें कुबूल लेते हैं जिससे उनकी पब्लिसिटी में इजाफा हो सके और आगे चलकर वह और बड़ी रकम extort करने की कोशिश कर सकें|
प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग करण जौहर से तकरीबन 5 करोड़ extortion मनी के तौर पर प्लान कर रहा था और वह जल्द ही करण जौहर को धमकी देकर 5 करोड़ की रकम वसूलना चाह रहे थे|
सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई गैंग के (extortion) लिस्ट में और भी बहुत सारे नाम है जिनका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है सिर्फ सूत्रों के जरिए करण जौहर का नाम ही सामने आया है फिल्म इंडस्ट्री से एक्सटॉर्शन लिस्ट में|
संतोष जाधव का करीबी साथी बताया जाता है सिद्धेश कांबले को
पुणे पुलिस ने सिद्धेश कांबले को हिरासत में लिया हुआ है और बताया जाता है कि यह करीबी साथी है संतोष यादव का जो कि संदिग्ध शूटर है पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में और पुलिस के मुताबिक सिद्धेश कांबले सिद्दू मूसेवाला की मर्डर conspiracy के बारे में सब कुछ पहले से जानता था|
सिद्धेश कांबले पुणे पुलिस की कस्टडी में है अपने पहले के cases को लेकरऔर इससे दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, पंजाब पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस के बारे में लगातार पूछताछ कर रही है और साथ ही साथ सलमान खान और सलीम खान को धमकी भरा खत मिला था उसके बारे में भी इससे पूछताछ जारी है|
करण जोहार एक्सटॉर्शन लिस्ट में शामिल है बिश्नोई गैंग के यह बात जब से आई है सामने तभी से फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है| करण जौहर से बात करने की कोशिश की जा रही है इस मामले में कि उनका क्या बयान है और वो क्या सोचते हैं इस पूरे प्रकरण के बारे में लेकिन खबर लिखे जाने तक करण जौहर से कोई राब्ता कायम नहीं हो सका था|